scriptकांग्रेस के एक और राज्य में गहलोत-पायलट जैसी अदावत, डिप्टी को CM बनाने की मांग | Gehlot-Pilot like rivalry in karnataka Siddaramaiah vs DK Shiva kumar | Patrika News
राष्ट्रीय

कांग्रेस के एक और राज्य में गहलोत-पायलट जैसी अदावत, डिप्टी को CM बनाने की मांग

Karnataka Politics: राजस्थान (Rajasthan Politics) की तरह ही कर्नाटक की सियासत कांग्रेस के लिए रोलर कोस्टर साबित हो रही है। यहां भी
तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और तत्कालीन डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) की तरह ही दोनों शीर्ष नेताओं के बीच सियासी अदावत देखने को मिल रही है।

नई दिल्लीJul 02, 2024 / 12:39 pm

Anish Shekhar

Rajasthan 5 Assembly by elections Update Congress made a Special Strategy

राजस्थान में 5 विधानसभा उपचुनाव पर अपडेट

Karnataka Politics: कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही सियासी उठापटक में चन्नगिरि के पार्टी विधायक शिवगंगा बसवराज ने एक बार फिर उप मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग रखी है। बेल्लारी के कोट्टूर में सोमवार को बसवराज ने पत्रकारों से कहा कि शिवकुमार ने राज्य में पार्टी को शून्य से खड़ा किया है और उनकी बदौलत ही लोकसभा में पार्टी को एक से बढ़कर नौ सीट मिली है। उन्हें सीएम बनना चाहिए। उनके सीएम बनने के बाद एक दर्जन उप मुख्यमंत्री नियुक्त किए जा सकते हैं।
Siddaramaiah vs DK Shiva kumar

चर्चा का विषय नहीं: सिद्धारामैया

इस बीच मुख्यमंत्री सिद्धारामैया ने कहा कि नेतृत्व के बारे में वे कांग्रेस आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे। यह सार्वजनिक चर्चा का विषय नहीं है। वोक्कालिगा संत चंद्रशेखर स्वामी के डीके को सीएम बनाने के बयान के बारे में पूछने पर सिद्धारामैया ने कहा कि संत क्या कहते हैं उस पर वे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और उसका एक आलाकमान है। आलाकमान जो भी निर्णय लेगा, वह उसके अनुसार चलेंगे।
सिद्धू समर्थक खेमा शिवकुमार की जगह किसी अन्य नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की भी मांग कर रहा है। इस खेमे के नेताओं का कहना है कि आलाकमान ने लोकसभा चुनाव तक ही शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष बने रहने की बात कही थी और अब आम चुनाव हो चुका है। सिद्धरामय्या समर्थक के.एन. राजण्णा ने तो खुले तौर पर मंत्री पद छोड़कर प्रदेश अध्यक्ष बनने की इच्छा जताई है। दोनों नेताओं की चेतावनी के बावजूद उनके समर्थक मंत्री और नेता बयानबाजी बंद नहीं कर रहे हैं। अब कांग्रेस ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Hindi News/ National News / कांग्रेस के एक और राज्य में गहलोत-पायलट जैसी अदावत, डिप्टी को CM बनाने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो