ट्रेन हादसे पर अडाणी की दरियादिली
बालासोर ट्रेन हादसे पर दरियादिली दिखते हुए अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी (Adani Group) ने रविवार को ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा। पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है। सोशल मीडिया पर अडाणी के इस कदम की जमकर तारीफ की जा रही है।
हादसे की जांच जारी
कोरोमंडल ट्रेन हादसे की जांच की जा रही है। घटना के दूसरे दिन शनिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आडिशा पहुंचे थे। पीएम मोदी ने पहले घटनास्थल का जायजा लिया और फिर घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार है उन दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।
राहत और बचाव कार्य अभी जारी
आपको बता दें कि घटना के बाद से ही राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। एनडीआरएफ की 9 टीमें घटनास्थल पर काम कर रही हैं और इसमें 300 कर्मी शामिल हैं। NDRF के DG ने बताया कि अभी राहत बचाव कार्य पूरा नहीं हुआ है। मेडिकल स्टाफ भी दिन और रात लगातार घायलों के इलाज में जुटे हुए है।