छोटे से घर के किसी कोने में आसानी हो सकता है फिट
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने आईआईटी स्टूडेंट्स के बनाए होम जिम का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘4 आईआईटी ग्रैजुएट द्वारा बनाया गया होम जिम। इसमें कोई रॉकेट विज्ञान का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसमें बस फिजिकल थेरेपी और मैकेनिज्म का शानदार इस्तेमाल किया है। इसे घर और बिजनेस होटल रूम्स में आसानी से रखा जा सकता है। यह बेहद शानदार है और यह ग्लोबल क्षमता वाला प्रोडक्ट है।’ आनंद महिंद्रा ने इसका वीडियो भी शेयर किया है। इस जिम में किसी ट्रेनर की भी जरूरत नहीं होगी।होम जिम में हुआ AI तकनीक का इस्तेमाल
आपको बता दूं कि इस जिम को आईआईटी दिल्ली के चार विद्यार्थियों अमन राय, अमल जॉर्ज, अनुराग दानी और रोहित पटेल ने मिलकर तैयार किया है। इसका नाम एरोलीप X (Aroleap X Home Gym) रखा गया है। इस जिम को महानगरों और शहरों में रहने वाले लोगों के लिए खासतौर पर बनाया गया है। इसे छोटे से घर या किसी छोटे से कमरे के किसी कोने में या किसी दीवार पर बहुत आसानी से फिट किया जा सकता है।150 से ज्यादा एक्सरसाइज के सेट के लिए तैयार
इस होम जिम मशीन से 150 से ज्यादा एक्सरसाइज के सेट कर सकते हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भी फिट है। इसकी मदद से यूजर्स जिम की ट्रेनिंग भी ले सकता है। इस मशीन से आप अपने शरीर के हरेक मांसपेशियों की एक्सरसाइज कर सकते हैं।यह भी पढ़ें – Make in India: इस दिन देश के पहले निजी क्षेत्र की विमान इकाई का उद्धाटन करेंगे PM Modi और स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज, देखें पूरा प्लान