हरिनगर से 4 बार रह चुके हैं विधायक
बता दें कि रविवार को दिल्ली बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और उनके पुराने सहयोगी सुभाष आर्य और सुभाष सचदेवा की मौजूदगी में हरशरण सिंह बल्ली बीजेपी में शामिल हुए। इसके अलावा उनके बेटे गुरमीत सिंह रिंकू ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली। गुरमीत सिंह रिंकू आप के युवा चेहरे थे। दिल्ली की हरि नगर सीट से सरदार हरशरण सिंह बल्ली चार बार विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा हरशरण सिंह बल्ली मदन लाल खुराना सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।
2020 में AAP में शामिल हुए थे
हरशरण सिंह बल्ली ने जनवरी 2020 में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की थी। बता दें कि दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों पर साल 2025 में चुनाव होने प्रस्तावित हैं।
मतीन अहमद AAP में हुए शामिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी को झटका लगा है वहीं दूसरी तरफ आप को राहत भी मिली है। हरशरण सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद आप को झटका लगा है, लेकिन सीलमपुर से 5 बार के विधायक चौधरी मतीन अहमद (Mateen Ahmed) ने रविवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। आप के राष्ट्रीय संजयोक अरविंद केजरीवाल ने मतीन अहमद के घर जाकर उन्हें पार्टी में शामिल करवाया। इस मौके पर मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद रहे।