अब दो जनवरी को होगी सुनवाई
डल्लेवाल को मेडिकल सहायता प्रदान करने के अपने आदेशों की पालना के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को और मोहलत दे दी है। पंजाब सरकार ने आदेश के अनुपालन के लिए तीन दिन का अतिरिक्त समय मांगा था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए दो जनवरी की तारीख तय कर दी है।
संपत्ति के बंटवारे से भी सुर्खियों में आए डल्लेवाल
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल दो वजहों से इस समय देश की सुर्खियों में बने हुए हैं। एक वजह तो किसानों की एमएसपी की मांग को लेकर लगातार आमरण अनशन है, वहीं दूसरी वजह उनके द्वारा अपनी संपत्ति का बंटवारा है। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपनी करीब 17 एकड़ जमीन अपने परिवार के लोगों के नाम कर दिया है। उन्होंने अपने बेटे, बहू और पोते के नाम कर दी। डल्लेवाल ने अपनी वसीयत लिखते हुए कहा कि बहू के नाम से इसलिए प्रॉपर्टी की ताकि वह पूरी जिंदगी सुरक्षित महसूस करे। डल्लेवाल की इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा हो रही है। उन्हें कई लोगों ने नारीवादी भी बताया है।
डल्लेवाल ने 4 जनवरी को सभी से मिलने की इच्छा जताई
वहीं किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने देश के किसान नेताओं से सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा कि 36 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के मन की भावना है कि 4 जनवरी को वे आप सब के खनौरी किसान मोर्चे पर दर्शन करें इसलिए आप सब से निवेदन है कि सब साथी अपने परिवार के साथ खनौरी किसान मोर्चे पर सुबह 10 बजे तक पहुंचें।