राष्ट्रीय

पाकिस्तान परमाणु कार्यालय के पास धमाका, 50 किलोमीटर तक सुनाई दी आवाज

पाकिस्तान के परमाणु आयोग कार्यालय के पास जबरदस्त विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट का धमाका बलूचिस्तान से लेकर खैबर पख्तूनख्वा तक सुनाई पड़ा।

Oct 06, 2023 / 08:05 pm

Anand Mani Tripathi

पाकिस्तान के परमाणु आयोग कार्यालय के पास जबरदस्त विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट का धमाका बलूचिस्तान से लेकर खैबर पख्तूनख्वा तक सुनाई पड़ा। डेरा गाजी इलाके में हुआ यह धमाका इतना ताकतवर रहा कि 50 किलोमीटर तक धरती हिलती हुई महसूस हुई। इस धमाके का वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है। अभी तक इस धमाके के कारणों का पता नहीं लगा है।

विस्फोट के बाद घटनास्थल पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां बहुत तेजी से दौड़ते हुए दिखाई दी। इसके पीछे ड्रोन अटैक माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर कहीं—कहीं यह भी आ रहा है कि मिसाइल टेस्ट हो रही थी और उसका निशाना चूक गया। विस्फोट में फिलहाल किसी के चोटिल होने या फिर मारे जाने की कोई सूचना नहीं है। वीडियों में लोग घबराए हुए दिखाई दे रहे हैं।

डेरागाजी में है सबसे बड़ा परमाणु संयंत्र
पाकिस्तान के डेरा गाजी खान में सबसे बड़ा परमाणु संयंत्र स्थित है। यहीं यूरिेनियम को निकालने का काम किया जाता है। यहीं यूरेनियम प्लांट है। यही वजह है कि यह आंतकी निशाने पर भी है। पाकिस्तान बहुत तेजी से परमाणु बम बना रहा है। इस समय इसके पास 170 बम हैं और 200 नए बम और बना रहा है। पाकिस्तान ने यहां बड़ी संख्या में सैनिक तैनात कर रखे हैं।

Hindi News / National News / पाकिस्तान परमाणु कार्यालय के पास धमाका, 50 किलोमीटर तक सुनाई दी आवाज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.