कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने कहा कि यह विस्फोट कम तीव्रता का था। ऐसे में गनीमत रही। यह एक आईईडी विस्फोट था। ऐसे विस्फोट सभी सरकार के समय हुए हैं। यह कतई नहीं होना चाहिए। मेंगलुरु के अलावा ऐसी चीजें नहीं हुई हैं। हम घटना पर करीब से नजर रखे हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर वास्तविकता का पता लगाएगी।
कर्नाटक पुलिस ने कहा कि रामेश्वरम कैफे में हुये संदिग्ध विस्फोट में 10 लोग घायल हुये हैं। आईजीपी आलोक मोहन ने बताया है कि 10 लोग घायल हुए हैं लेकिन कोई भी गंभीर नहीं है। डीजीपी ने इस मामले की जांच का हवाला देते हुए कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि “हम पता लगायेंगे कि यह किसने किया। अटकलें नहीं लगाना चाहते। एफएसएल टीमें सबूत इकट्ठा कर रही हैं। इसके बाद अधिक जानकारी दी जाएगी।
रामेश्वरम कैफे में हुये संदिग्ध विस्फोट की जांच में अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कदम रख दिया है। वह विस्फोट स्थल पर पहुंच गई है। इसके अलावा बम और फोरेंसिक टीमें विस्फोट स्थल पर जांच में सहायता कर रही हैं। घायलों को चिकित्सा के लिये ब्रुकफील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
करीब 1.30 बजे व्हाइटफील्ड स्थित रामेश्वरम कैफे में विस्फोट की सूचना मिली। विस्फोट में कुछ लोग घायल हुये हैं। विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। बम निरोधक दस्ता और एफएसएल टीमों ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। विस्फोट स्थल पर बैटरी, वॉशर, आईडी कार्ड, नट और बोल्ट पाए गए हैं।