scriptलालू के श्याम का RJD में घुट रहा था दम, राबड़ी देवी के सरकार में चलता था सिक्का | Ex minister Shyam Rajak left Lalu RJD joined Nitish JDU Patna Bihar politics | Patrika News
राष्ट्रीय

लालू के श्याम का RJD में घुट रहा था दम, राबड़ी देवी के सरकार में चलता था सिक्का

Bihar Politics: 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के समय श्याम रजक जेडीयू छोड़कर आरजेडी में चले गए थे। लेकिन चार सालों से ही उनका आरजेडी से मोह भंग हो गया और आज उन्होंने दूसरी बार जेडीयू का दामन थाम लिया।

पटनाSep 01, 2024 / 03:41 pm

Prashant Tiwari

बिहार के बड़े दलित नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने करीब 4 साल बाद एक बार फिर से जनता दल यूनाईटेड का दामन थाम लिया। रविवार को सूबे की राजधानी पटना में एक कार्यक्रम में श्याम रजक को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान रजक ने कहा कि भावावेश में आकर जदयू छोड़ दिया था। लेकिन चार सालों से लगातार घुटन में जीता रहा क्योंकि वहां एक ही परिवार की बात चलती है। व्यक्तिगत टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा कि वहां अपमानित किया जाता था।
फुलवारी शरीफ से चुनाव लड़ने की चर्चा
उन्होंने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। कहा कि बिहार के सभी इलाकों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में काफी काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि वहां रहते हुए भी फुलवारी शरीफ की जनता चिंता लगी रही क्योंकि उनका बहुत प्यार और समर्थन मिला। कहा कि नीतीश कुमार के साथ काम करने का मौका सौभाग्य की बात है।
 Ex minister Shyam Rajak left Lalu RJD joined Nitish JDU Patna Bihar politics

2020 के चुनाव से पहले RJD में हुए थे शामिल

बता दें कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के समय श्याम रजक जेडीयू छोड़कर आरजेडी में चले गए थे। लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया था। तभी से कयास लगाए जा सकते थे कि श्याम रजक फिर से नीतीश खेमे में आकर राजनीति करेंगे। यह अभी माना जा रहा है कि पटना के फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र से वह चुनाव लड़ेंगे। श्याम रजक फुलवारी शरीफ से पांच बार विधायक रह चुके हैं।
राबड़ी देवी के सरकार में चलता था सिक्का

लालू यादव के बेहद खास माने जाने वाले श्याम रजक 1995 में पहली बार फुलवारी शरीफ से विधायक बने।उन्होंने लंबे समय तक लालू यादव का साथ निभाया। उनकी छवि एक समर्थ दलित नेता के रूप में की जाती है। बिहार में जब राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बनीं थी तो लालू के आदेश पर श्याम रजक को मंत्री बनाया गया। लेकिन 2005 में नीतीश कुमार सत्ता में आ गए। उसके बाद लालू से उनका मोह भंग होने लगा। जून 2009 में आरजेडी को छोड़ जेडीयू में शामिल हो गए। उस समय वह आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव थे। नीतीश कुमार ने भी श्याम रजक को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का मंत्री बनाया।

Hindi News / National News / लालू के श्याम का RJD में घुट रहा था दम, राबड़ी देवी के सरकार में चलता था सिक्का

ट्रेंडिंग वीडियो