scriptएलन मस्क ने हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी में भी किया ट्वीट, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग को लेकर कही बड़ी बात, जानिए सच | Elon Musk tweeted in Hindi as well as Bhojpuri, said big thing about 'Tukde-Tukde' gang | Patrika News
राष्ट्रीय

एलन मस्क ने हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी में भी किया ट्वीट, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग को लेकर कही बड़ी बात, जानिए सच

एलन मस्क ने हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी में भी ट्वीट किए हैं, जिसे लाखों लाइक और हजारों लोग रीट्वीट कर चुके हैं। उन्होंने हिंदी में 1-2 नहीं बल्कि कई ट्वीट किए हैं। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट में कुछ अंतर के आधार पर दावा किया जा रहा है कि यह एलन मस्क का ट्विटर अकाउंट नहीं है।

Nov 05, 2022 / 02:47 pm

Abhishek Kumar Tripathi

elon-musk-tweeted-first-time-in-hindi-as-well-as-in-bhojpuri-said-a-big-thing-about-tukde-tukde-gang.jpg

Elon Musk tweeted first time in Hindi as well as in Bhojpuri, said a big thing about ‘Tukde-Tukde’ gang

टेस्ला, स्पेसएक्स के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क लगातार ट्विटर खरीदने के बाद खबरों में बने हुए हैं। वह कंपनी और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई तरह के बदलाव कर रहे हैं। उन्होंने भारत सहित दुनियाभर में Twitter के कर्मचारियों की छटनी की है, जिसको लेकर उन्होंने ट्वीट करके सफाई भी दी है। इसी बीच एलन मस्क ने हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी में भी ट्वीट किए हैं। बीते दिन शुक्रवार को उन्होंने भोजपुरी में लिखा “कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू” है।
इसके साथ ही आज सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर हिंदी में पहला ट्वीट किया, जिसमें लिखा “बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं … है ना?” वहीं 3 बजकर 37 मिनट पर एक हिंदी भाषा में लिखे ट्वीट पर हिंदी में रिप्लाई भी किया है। इसके बाद उन्होंने 9 बजकर 53 मिनट में लिखा कि “ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे” गैंग को भी $8 देने पड़ेंगे।” जिस ट्वीट को पिन करके भी रखा है।

यह भी पढ़ें

एलन मस्क ने ‘बर्न्ट हेयर’ नाम से नया परफ्यूम किया लांच, क्या है कीमत और कहां से खरीदें?

 
https://twitter.com/iawoolford/status/1588748691095302146?ref_src=twsrc%5Etfw
भ्रष्टाचारी ट्विटर पर वार करेगी झाड़ू
दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा “इस बार चलेगी झाड़ू, इस बार चलेगी झाड़ू!भ्रष्टाचारी ट्विटर पर वार करेगी झाड़ू!!” इसके साथ ही एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ये चिड़िया बिक गई है।
 
https://twitter.com/iawoolford/status/1588785455507869696?ref_src=twsrc%5Etfw
एलन मस्क के फर्जी अकाउंट से हिंदी और भोजपुरी में किया गया ट्वीट?
कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि हिंदी और भोजपुरी में जिस अकाउंट से ट्वीट किया गया है वो एलन मस्क का अकाउंट नहीं है, जिसका प्रमुख कारण यह है कि ट्विटर पर एलन मस्क के नाम से 2 अकाउंट है और दोनों ही वेरीफाई हैं। एलन मस्क के पहले ट्विटर अकाउंट का हैंडल @elonmusk है, जिससे वह लगातार अपनी कंपनी टेस्ला, स्पेसएक्स सहित कई अन्य विषयों पर ट्वीट करते रहते हैं। वहीं जिस ट्विटर अकाउंट से हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट किया गया है उसका ट्विटर हैंडल @iawoolford है। दोनों ही ट्विटर अकाउंट वेरीफाई हैं, दोनों ही ट्विटर अकाउंट में प्रोफाइल फोटो भी सेम है। हालांकि @elonmusk ट्विटर अकाउंट जून 2009 में ओपन किया गया है और @iawoolford ट्विटर हैंडल वाला अकाउंट जनवरी 2011 में ओपन किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि क्या है एलन मस्क के नाम का फेक अकाउंट है या फिर वो 2 ट्विटर अकाउंट चला रहे है? वहीं अगर यह फेक अकाउंट है तो यह वेरीफाई कैसे हैं क्योंकि ट्विटर की पॉलिसी के हिसाब से फेक अकाउंट वेरीफाई नहीं होते हैं। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है Iawoolford ऑस्ट्रेलिया में हिन्दी के सहायक प्रोफेसर हैं, जो Elon Musk की प्रोफाइल का क्लोन करके ट्वीट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

एलन मस्क के ट्विटर ने एक झटके में 50% कर्मी बाहर निकाले; भारत का सारा twitter स्टॉफ out

 

Hindi News / National News / एलन मस्क ने हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी में भी किया ट्वीट, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग को लेकर कही बड़ी बात, जानिए सच

ट्रेंडिंग वीडियो