एलन मस्क ने ‘बर्न्ट हेयर’ नाम से नया परफ्यूम किया लांच, क्या है कीमत और कहां से खरीदें?
दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा “इस बार चलेगी झाड़ू, इस बार चलेगी झाड़ू!भ्रष्टाचारी ट्विटर पर वार करेगी झाड़ू!!” इसके साथ ही एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ये चिड़िया बिक गई है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि हिंदी और भोजपुरी में जिस अकाउंट से ट्वीट किया गया है वो एलन मस्क का अकाउंट नहीं है, जिसका प्रमुख कारण यह है कि ट्विटर पर एलन मस्क के नाम से 2 अकाउंट है और दोनों ही वेरीफाई हैं। एलन मस्क के पहले ट्विटर अकाउंट का हैंडल @elonmusk है, जिससे वह लगातार अपनी कंपनी टेस्ला, स्पेसएक्स सहित कई अन्य विषयों पर ट्वीट करते रहते हैं। वहीं जिस ट्विटर अकाउंट से हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट किया गया है उसका ट्विटर हैंडल @iawoolford है। दोनों ही ट्विटर अकाउंट वेरीफाई हैं, दोनों ही ट्विटर अकाउंट में प्रोफाइल फोटो भी सेम है। हालांकि @elonmusk ट्विटर अकाउंट जून 2009 में ओपन किया गया है और @iawoolford ट्विटर हैंडल वाला अकाउंट जनवरी 2011 में ओपन किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि क्या है एलन मस्क के नाम का फेक अकाउंट है या फिर वो 2 ट्विटर अकाउंट चला रहे है? वहीं अगर यह फेक अकाउंट है तो यह वेरीफाई कैसे हैं क्योंकि ट्विटर की पॉलिसी के हिसाब से फेक अकाउंट वेरीफाई नहीं होते हैं। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है Iawoolford ऑस्ट्रेलिया में हिन्दी के सहायक प्रोफेसर हैं, जो Elon Musk की प्रोफाइल का क्लोन करके ट्वीट कर रहे हैं।