scriptइस बार की होली चुनाव वाली! मोदी के मुखौटे तो राहुल की पिचकारी की डिमांड, जानें कैसा होगा रंगों का त्यौहार | election holi 2024 Modi demand for masks Rahul's demand for Pichkari | Patrika News
राष्ट्रीय

इस बार की होली चुनाव वाली! मोदी के मुखौटे तो राहुल की पिचकारी की डिमांड, जानें कैसा होगा रंगों का त्यौहार

Election Holi 2024: होली से पहले मार्केट में चुनाव की धूम दिखाई दे रही है। इस बार की होली चुनाव वाली होने वाली है, क्योंकि इस बार मोदी के मुखौटे तो राहुल की पिचकारी की जमकर डिमांड मार्केट में दिखाई दे रही है।

Mar 20, 2024 / 10:14 pm

Anish Shekhar

holi_3.jpg

Election Holi 2024: इस साल की होली चुनावी होने वाली है। लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है और इस के साथ ही मार्केट में होली के रंग के साथ चुनावी झलक भी दिखाई दे रही है। कहीं मोदी के मुखौटे तो कहीं राहुल की पिचकारी लोगों का मन मोह रही है। चुनाव की घोषणा ने उत्साह और बढ़ा दिया है। हालांकि, दुकानदारों के अनुसार, इसका किसी के राजनीतिक रुख से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह लोकप्रिय विषयों पर पैकेजिंग का परिणाम है।

मोदी के मुखौटे की डिमांड

राजस्थान, यूपी, एमपी, बिहार समेत देशभर के बाजारों में मोदी, राहुल, अखिलेश, नीतीश के मुखौटे फिर से सामने आ गए हैं, जो सभी प्रकार के नए स्प्रिंकलर, खिलौने, टोपी, मुखौटे और गुलाल से भरे हुए हैं। हालांकि, पैकेजिंग को सजाने वाली बॉलीवुड हस्तियों, सुपरहीरो और क्रिकेटरों की सामान्य स्टॉक छवियों के अलावा, प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री और उनके राजनीतिक दल की छवियां भी होली सामग्री पर देखी जा सकती हैं।

स्प्रिंकलर पर ”डबल इंजन सरकार” जैसे नारे छपे हुए हैं, बाकी पर बीजेपी और अन्य पर कमल का निशान छपा हुआ है. दुकानदार का कहना है कि, “त्योहार के आधार पर हमारा किराया बदलता रहता है।” “हम इन त्योहारों से पहले दुकानें खोलते हैं क्योंकि यही वह समय होता है जब हम अच्छे व्यवसाय पर भरोसा कर सकते हैं। और इन त्योहारों में, कभी-कभी पैकेजिंग मायने रखती है, उन्होंने कहा कि “उदाहरण के लिए, हमारी दुकानों के सामने लटके हुए ये मुखौटे ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं।”

गुलाल और स्प्रिंकलर जैसे नियमित उत्पादों के अलावा, उनके पास बच्चों के लिए मास्क और प्लास्टिक ‘वॉटर टैंक’ बैग भी है, जिसमें सामने की तरफ पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ “हिंदुस्तान की बोली, हर घर” का नारा भी है। इन मास्क को खरीदने वाले ज्यादातर ग्राहक अपना राजनीतिक रुख दिखाने के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं, बल्कि अलग दिखने की उम्मीद में ऐसा कर रहे हैं।

Hindi News / National News / इस बार की होली चुनाव वाली! मोदी के मुखौटे तो राहुल की पिचकारी की डिमांड, जानें कैसा होगा रंगों का त्यौहार

ट्रेंडिंग वीडियो