केंद्रीय राज्य मंत्री ने शेयर की पोस्ट
केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने अपने एक्स पर हाथी का एक वीडियो साझा करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा कि 9 अक्टूबर को चिड़ियाघर के दौरे और अकेले अफ्रीकी हाथी ‘शंकर’ से मिलने के बाद, हमने पर्यावरण मंत्रालय, जामनगर से टीम वंतारा और विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों को एक साथ बुलाया। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ‘शंकर’ आखिरकार जंजीरों से मुक्त हो गया है। टीम के अथक प्रयासों की बदौलत – जिसमें नीरज, यदुराज, दक्षिण अफ्रीका से डॉ. एड्रियन, फिलीपींस से माइकल शामिल हैं – पुनर्वास कार्य योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है।
मंत्री के प्रयास ला रहे रंग
बता दें कि हाथी शंकर के शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह के प्रयास रंग ला रहे है। उनके निर्देशों पर टीम ने हाथी शंकर के व्यवहार पर 24 घंटों नजर रखी और पशु चिकित्सकों और प्रशिक्षित महावतों ने उसे शांत करने का काम किया। शुक्रवार को टीम ने उसे जंजीरों से आजाद कर दिया। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों तक शंकर के व्यवहार पर नजर रखी जाएगी और चिड़ियाघर के मौजूदा महावतो को उसके साथ सहज व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।