scriptहेमंत सोरेन ने पहले दिया झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, फिर प्रवर्तन निदेशालय ने किया गिरफ्तार | ED arrested CM Hemant Soren | Patrika News
राष्ट्रीय

हेमंत सोरेन ने पहले दिया झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, फिर प्रवर्तन निदेशालय ने किया गिरफ्तार

हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।

Jan 31, 2024 / 11:58 pm

Anand Mani Tripathi

ed_arrested_cm_hemant_soren.png

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को डेढ़ बजे से कांके रोड स्थित उनके आवास पर पूछताछ की गई। इसके बाद सोरेन के जवाब से असंतुष्ट प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की भनक मिलने के साथ ही उनके आवास के बाहर हलचल बढ़ गई है। सीएस एल खियांग्ते और डीजीपी अजय कुमार सिंह सहित कई आला अफसर सीएम आवास पहुंचे हैं। सीएम आवास के बाहर तैनात जवानों को अलर्ट कर दिया गया है।

राज्यपाल से मांगा समय

हेमंत सोरेन की गिरफ्तार होने की भनक मिलते ही सत्तारूढ़ गठबंधन ने नए नेता का चुनाव कर सरकार बनाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए राज्यपाल से समय भी मांग लिया गया है। रात को नौ बजे राज्यपाल गठबंधन के नेताओं से मुलाकात करेंगे। राज्यपाल ने मुलाकात के लिए वक्त दे दिया है। गठबंधन के नेता नई सरकार का दावा पेश करेंगे। इसमें चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।

बेनामी कार और 36 लाख रुपए
ईडी ने हेमंत सोरेन के नई दिल्ली में शांति निकेतन स्थित आवास से सोमवार को 36 लाख रुपए कैश, एक बीएमडब्ल्यू कार और कुछ दस्तावेज बरामद किए थे। ईडी ने उनसे इसके बारे में कई सवाल पूछे। सोरेन ने इस बात से इनकार किया कि कैश और कार उनकी है। इसके अलावा रांची के बड़गाईं अंचल की करीब चार एकड़ जमीन के स्वामित्व को लेकर पूछे गए सवालों पर सोरेन के जवाब से ईडी के अफसर संतुष्ट नहीं हुए।

Hindi News / National News / हेमंत सोरेन ने पहले दिया झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, फिर प्रवर्तन निदेशालय ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो