बिहार में लागू हुआ है नया सिस्टम
दरअसल बिहार सरकार ने ई-डिटेक्शन सिस्टम से ई-फाइन को चालू किया है। इसमें किसी गाड़ी पुख्ता कागजात न होने पर आपका चालान अपने आप कट जाएगा। इसी व्यवस्था के तहत केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान की गाड़ी का भी चालान कट गया। फिलहाल मंत्री के किस वाहन का चालान कटा है और कौन से कागजात नहीं थे। यह अभी साफ नहीं हुआ है।
सभी टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक चालान
बिहार सरकार ने अब प्रदेश के सभी टोल प्लाजा ई-डिटेक्शन सिस्टम चालू कर दिया है। इसके आधार पर धड़ाधड़ ऑटोमैटिक चालान हो रहा है। पिछले 19 दिनों में करीब 15 हजार गाड़ियों पर जुर्माना किया जा चुका है।
कागजात में कमी तो CCTV कैमरा कटेगा चालान
बिहार के परिवहन विभाग ने यह व्यवस्था दी है कि अगर आपकी गाड़ी का कोई भी कागजात मान्य नहीं है या फिर आपके पास उपलब्ध नहीं है तो फिर चालान कट जाएगा। इसके लिए हर टोल प्लाजा पर हाई रेज्यूलियूशन का CCTV कैमरा लगाया गया है। इतना ही नहीं चालना कटते ही आपके पास मैसेज भी आ जाएगा।