scriptDonald Trump Swearing-In: माइनस 7 डिग्री में ट्रंप का शपथ, पहले दिन कर सकते हैं 100 फैसले! | Donald Trump Swearing-In will take oath in minus 7 degrees can take 100 decisions on the first day | Patrika News
राष्ट्रीय

Donald Trump Swearing-In: माइनस 7 डिग्री में ट्रंप का शपथ, पहले दिन कर सकते हैं 100 फैसले!

Donald Trump Swearing-In: समारोह में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस.जयशंकर शामिल होंगे। साथ ही अरबपति टेक दिग्गज एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जकरबर्ग शामिल हैं।

नई दिल्लीJan 20, 2025 / 08:38 am

Anish Shekhar

Donald Trump Swearing-In: अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप सोमवार को पद की शपथ लेकर वाइट हाउस में अपनी दूसरी पारी की शुरूआत करेंगे। राजधानी में कड़ाके की ठंड (संभावित तापमान -7 डिग्री) के चलते 40 साल बाद राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल के बाहर होने के बजाय संसद के अंदर कैपिटल रोटुंडा (गुंबद के नीचे मुख्य हॉल) में होगा। राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप अपना पहला भाषण भी यहीं देंगे जिसमें वे अपने एजेंडा का खुलासा करने के साथ देश-दुनिया को अपना संदेश देंगे। ट्रंप 1955 में अपनी मां द्वारा दी गई बाइबिल के साथ भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शपथ लेंगे।
अमरीका और दुनिया के करीब 500 अति विशिष्ट लोग समारोह के भागीदार बनेंगे। इनमें अमरीका के सभी जीवित पूर्व राष्ट्रपतियों के अलावा इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, हंगरी के राष्ट्रपति विक्टर ओर्बन, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली तथा अरबपति टेक दिग्गज एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जकरबर्ग शामिल हैं। समारोह में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस.जयशंकर शामिल होंगे। समारोह के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम के लिए करीब 30000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

वाशिंगटन पहुंचे, लंच दिया

शपथ ग्रहण के लिए ट्रंप अपने परिवार के साथ रविवार को वाशिंगटन पहुंच गए। उनकी ओर से आयोजित लंच में उनके नामित मंत्रियों, गणमान्य लोगों और टेक दिग्गजोंं के अलावा भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी शामिल हुईं।

पहले दिन कर सकते हैं 100 फैसले

‘मेक अमरीका ग्रेट अगेन’ (मागा) और ‘अमरीका फर्स्ट’ का नारा देकर चार साल के अंतराल के बाद दूसरी बार चुनाव जीते ट्रंप साहसिक फैसले लेने के लिए चर्चित हैं। ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल (2016)के पहले दिन केवल एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर ओबामाकेयर स्वास्थ्य योजना में बदलाव किया था। इस बार माना जा रहा है कि वे पद संभालने के पहले ही दिन करीब 100 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। ट्रंप ने एनबीसी से बातचीत में कहा है कि वे पहले दिन से ही अपने महत्वाकांक्षी एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे।

इन फैसलों पर नजर जिनका वादा किया

– अवैध आप्रवासियों को वापस भेजने की शुरुआत

– जन्म से नागरिकता के नियम में बदलाव

– कैपिटल हिल दंगाइयों को माफी

– मैक्सिको, कनाड़ा और चीन पर अतिरिक्त आयात शुल्क
– पेरिस जलवायु समझौते से अलग होना और तेल ड्रिलिंग को अनुमति

बदल सकते हैं बाइडन प्रशासन के निर्णय

-क्यूबा को आतंक प्रायोजक देश का दर्जा हटाना

-टिकटोक पर प्रतिबंध

-वेनेजुएला पर प्रतिबंध हटाना

विरोध में रैली

ट्रंप के सत्तासीन होने से पहले ही उनके एजेंडे के खिलाफ महिला और मानवाधिकार समूहों ने विरोध शुरू कर दिया है। रविवार को लगातार दूसरे दिन हजारों लोगों ने वाशिंगटन में विरोध रैली निकाली और ट्रंप और टेस्ला प्रमुख मस्क के खिलाफ नारे लगाए।

Hindi News / National News / Donald Trump Swearing-In: माइनस 7 डिग्री में ट्रंप का शपथ, पहले दिन कर सकते हैं 100 फैसले!

ट्रेंडिंग वीडियो