scriptDividend Income: इन 2 PSU Bank ने सरकार को किया मालामाल, जानिए क्यों दिए 7816 करोड़ रुपए | Dividend income sbi bank of maharashtra gave 7816 crores cheque to Finance minister nirmala sitharaman RBI | Patrika News
राष्ट्रीय

Dividend Income: इन 2 PSU Bank ने सरकार को किया मालामाल, जानिए क्यों दिए 7816 करोड़ रुपए

Dividend Income: दो सरकारी बैंकों ने डिविडेंड से सरकार का खजाना भर दिया है। बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को Financial Year 24 के लिए 7816.45 करोड़ रुपए के डिविडेंड का चेक सौंपा है।

नई दिल्लीJun 22, 2024 / 11:28 am

Akash Sharma

BOM MD & CEO Needhu Saxena handing over the check to Finance Minister Nirmala Sitharaman.

BOM के MD एंड CEO नीधू सक्सेना वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चेक सौंपते हुए

Dividend Income: दो सरकारी बैंकों ने डिविडेंड से सरकार का खजाना भर दिया है। बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को Financial Year 24 के लिए 6959.29 करोड़ रुपए के डिविडेंड का चेक सौंपा है। इसके साथ ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO नीधू सक्सेना ने FY2023-24 के लिए डिविडेंड के रूप में वित्त मंत्री को 857.16 करोड़ रुपए का चेक दिया है। इससे पहले RBI ने सरकार को डिविडेंड के रूप में रिकॉर्ड 2.1 लाख करोड़ रुपए दिए।


SBI के शेयर में आया 30% उछाल


इस हफ्ते SBI का शेयर 836 रुपए पर बंद हुआ। 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 912 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है। डिविडेंड यील्ड 1.65% है। इसका मतलब अगर कोई निवेशक 10 हजार रुपए का निवेश इस स्टॉक में करता है तो उसे हर साल 165 रुपए का डिविडेंड मिलेगा। SBI ने मई महीने में हर शेयर पर 13.7 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। इस साल अब तक Stock में 30% का उछाल आया है।


BOM के Stock का ये है हाल


बैंक ऑफ महाराष्ट्र की बात करें तो इस हफ्ते यह शेयर 65 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। इसकी डिविडेंड यील्ड 2.15% है। इसका मतलब अगर कोई निवेशक एक साल में 10000 रुपए का निवेश इस स्टॉक में करता है तो हर साल उसे 215 रुपए का डिविडेंड मिलेगा।इस साल अब तक स्टॉक ने 42% का रिटर्न दिया है। अप्रैल में बैंक ने हर शेयर पर 1.4 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था।


RBI ने दिया अबतक का सबसे बड़ा डिविडेंड

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI ने मई में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपए के डिविडेंड भुगतान को बुधवार को मंजूरी दी। बता दें कि यह केंद्रीय बैंक की ओर से अब तक का सर्वाधिक डिविडेंड भुगतान होगा। FY 2022-23 के लिए RBI ने 87416 करोड़ रुपए का डिविडेंड सरकार को दिया था।

Hindi News / National News / Dividend Income: इन 2 PSU Bank ने सरकार को किया मालामाल, जानिए क्यों दिए 7816 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो