scriptDelhi CM: MCD चुनाव के खिलाफ सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, लेंगी ये बड़ा एक्शन | Delhi CM Atishi Aam Aadmi Party will go Supreme Court against elections held in MCD 2024 bjp | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi CM: MCD चुनाव के खिलाफ सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, लेंगी ये बड़ा एक्शन

Delhi MCD Elections 2024: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिश (Delhi CM Atishi) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) में हुए चुनाव को पूरी तरीके से गैर-कानूनी बताया है।

नई दिल्लीSep 28, 2024 / 03:38 pm

Akash Sharma

Delhi new CM Atishi

Delhi New CM Atishi

Delhi MCD Elections: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi CM Atishi) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) में हुए चुनाव को पूरी तरीके से गैर-कानूनी बताया है। उन्होंने एमसीडी की स्थायी समिति के 18वें सदस्य के चुनाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। सीएम ने शनिवार को कहा, “हम इस चुनाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।” उन्होंने कहा कि एमसीडी में शुक्रवार को भाजपा ने जो चुनाव कराया, वह गैरकानूनी है। एमसीडी का संचालन संसद द्वारा पारित ‘दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957’ के तहत किया जाता है।

‘यह लोकतंत्र और संविधान की हत्या है’

इस कानून में साफ कहा गया है कि स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव कॉरपोरेशन की बैठक में होगा। उन्होंने आगे कहा, ‘कॉरपोरेशन की बैठक की तारीख, स्थान और समय केवल और केवल मेयर तय कर सकती हैं। इन बैठकों की अध्यक्षता मेयर या उनकी अनुपस्थिति में डिप्टी मेयर ही कर सकते हैं।’ आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा को संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। उपराज्यपाल और भाजपा के आदेश पर एमसीडी कमिश्नर बैठक बुलाते हैं, जबकि उनके पास ऐसा कोई अधिकार ही नहीं है। इसके अलावा वह चुने हुए मेयर या डिप्टी मेयर की जगह चुनाव में एक अधिकारी को पीठासीन अधिकारी बना देते हैं। यह लोकतंत्र और संविधान की हत्या है।

Hindi News / National News / Delhi CM: MCD चुनाव के खिलाफ सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, लेंगी ये बड़ा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो