scriptDibrugarh Train Accident: Bharat में इस वजह से होते हैं सबसे ज्यादा रेल हादसे, हर वर्ष होती है इतने लोगों की मौत | dibrugrah express train accident five coaches overturned in gonda up due to this most train accidents occur in india | Patrika News
राष्ट्रीय

Dibrugarh Train Accident: Bharat में इस वजह से होते हैं सबसे ज्यादा रेल हादसे, हर वर्ष होती है इतने लोगों की मौत

Dibrugarh Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में दो यात्री की मौत हो गई। जबकि, कई लोगों के घायल होने की जानकारी है।

नई दिल्लीJul 18, 2024 / 07:13 pm

Paritosh Shahi

Dibrugarh Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतीगंज के पिकौरा गांव के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियों के पलटने की घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है। रेलवे और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को रेलवे अस्पताल ले जाया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी है। इस तरह की घटनाओं से यह सवाल उठता है कि भारतीय रेलवे में ट्रेन हादसे किन कारणों से होते हैं। आइए, इन कारणों को जानने की कोशिश करते हैं…

क्यों होते हैं हादसे?

रेलवे की ईयर बुक के मुताबिक, सबसे ज्यादा ट्रेन हादसे पटरी से उतर जाने के कारण होते हैं। साल 2015-16 से 2021-22 के बीच 449 ट्रेन हादसों में से 322 हादसों की वजह डिरेलमेंट थी। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में भी ऐसा ही हादसा हुआ, जहां तीन डिब्बों के पलट जाने से यह दुर्घटना घटी। देश में इस साल तीन बड़े रेल हादसे हुए हैं, जिनमें 300 से ज्यादा यात्रियों ने अपनी जान गंवाई है

इन वजहों से पटरी से उतर जाती है ट्रेन

ट्रेन के पटरी से उतरने के कई कारण होते हैं। सबसे मुख्य कारण रेलवे ट्रैक पर मैकेनिकल फॉल्ट होता है, यानी रेलवे ट्रैक पर लगे उपकरण का खराब हो जाना। इसके अलावा, यह हादसा तब भी हो सकता है जब पटरियों पर दरार पड़ जाती हैं। ट्रेन के डिब्बों को जोड़ने वाले उपकरण का ढीला होना भी इसका एक प्रमुख कारण हो सकता है।
ट्रेन के पटरी से उतरने के अन्य कारणों में एक्सेल का टूटना शामिल है, जिस पर ट्रेन की बोगी रखी होती है। इसके अलावा, लगातार चलने के कारण ट्रेन के पहियों का घिस जाना भी एक प्रमुख कारण हो सकता है। गर्मी के मौसम में पटरियों के स्ट्रक्चर में बदलाव देखे जाते हैं, जिससे हादसे हो सकते हैं। तेज गति से चलती ट्रेन को अचानक मोड़ना या ब्रेक लगाना भी ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण बन सकता है। इन्हीं हादसों को रोकने के लिए रेलवे पटरियों पर लगातार मरम्मत कार्य करता रहता है ताकि किसी भी गड़बड़ी को तुरंत ठीक किया जा सके।.

ये कारण भी हो सकते हैं…

मानव त्रुटि: ड्राइवर या सिग्नलमैन की गलती से भी दुर्घटनाएं होती हैं।
प्राकृतिक आपदाएं: बाढ़, भूस्खलन, या तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाएं भी रेल दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं।
सुरक्षा में कमी: सुरक्षा मानकों का पालन न होने से भी ट्रेन हादसे हो सकते हैं।

सीएम योगी ने दिए निर्देश

सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हरसंभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
रेलवे अधिकारियों के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है। मेडिकल टीम को भी बुलाया गया है और डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के बाद रूट पर आने वाली ट्रेनें बाधित हो गई हैं।

रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

गोंडा – 8957400965
लखनऊ – 8957409292
सीवान – 9026624251
छपरा – 8303979217
देवरिया सदर – 8303098950

Hindi News / National News / Dibrugarh Train Accident: Bharat में इस वजह से होते हैं सबसे ज्यादा रेल हादसे, हर वर्ष होती है इतने लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो