गुरुवार को की जाएगी समीक्षा
वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में आने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा कि ग्रेप-4 लागू करने के लिए गुरुवार को समीक्षा की जाएगी। ग्रेप के तहत तत्काल प्रदूषण रोधी उपाय लागू नहीं किए जाएंगे, क्योंकि आयोग को उम्मीद है कि गुरुवार तक स्थिति में सुधार हो जाएगा।
शहर में छाई धुंध की मोटी परत
नई दिल्ली में मंगलवार शाम तक लगातार 14 दिनों तक वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही, जिसमें वाहनों से निकलने वाला उत्सर्जन प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण रहा, जिसकी हिस्सेदारी 15.4 प्रतिशत थी। आस-पास के राज्यों में पराली जलाने से स्थिति और खराब हो गई, जिससे शहर में धुंध की मोटी परत छा गई।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए चेतावनी जारी की है। विभाग ने लोगों से अपील कि वे वाहन चलाते समय सावधान रहें और फॉग लाइट का उपयोग करें। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दिन भर दृश्यता कम होने और घने कोहरे के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावत देखी गई।
सुबह पड़ा घना कोहरा
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को सर्दियों के इस सीजन का पहला घना कोहरा पड़ा। आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता का स्तर शून्य रह गया। वहीं सड़कों पर भी कोहरे का खासा असर देखने को मिला। लोगों को वाहन चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।