बीते 24 घंटे में दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI ) खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में हवा और खराब हो सकती है।
सफर का अनुमान है कि तीन दिन के अंदर पराली का धुआं और स्थानीय स्तर पर होने वाला प्रदूषण हवा बिगाड़ने में बड़ी भूमिका निभा सकता है।
यह भी पढ़ेँः
Delhi Weather News Updates Today: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 120 साल का रिकॉर्ड, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल दरअसल बारिश का सिलसिला रुकने और मौसम शुष्क होने की वजह से आने वाले दिनों में एक बार फिर दिल्ली की हवा खराब होने के आसार बन रहे हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( CPCB ) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 139 दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह 82 था। जबकि 26 अक्टूबर को दिल्ली और उससे सटे शहरों जैसे फरीदाबाद का एक्यूआई 149, गाजियाबाद का 176, गुरुग्राम का 124, ग्रेटर नोएडा का 149 व नोएडा का 154 रहा।
24 घंटे में 348 पराली जलाने की घटनाएं दर्ज
आने वाले दिनों में पराली जलाने की घटनाएं भी बढ़ेंगी। इससे हवा में पीएम 2.5 का स्तर भी बढ़ेगा। स्थानीय स्तर पर उड़ने वाली धूल व अन्य कारक भी दिल्ली की हवा में पीएम 10 के स्तर में इजाफा करेंगे।
बीते 24 घंटे में पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की 348 घटनाएं दर्ज की गई हैं। इससे हवा में पीएम2.5 के स्तर की 8 फीसदी हिस्सेदारी रही। मंगलवार को हवा में पीएम 10 का स्तर 139 व पीएम 2.5 का स्तर 66 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। हालांकि, राहत की बात यह है कि दोनों कणों का स्तर संतोषजनक श्रेणी में ही रहा।
तापमान में खासी गिरावट दर्ज
अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में राजधानी के तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई है। 26 अक्टूबर को अधिकतम तापमान सामान्य से 4 कम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले वर्ष 2012 में इतना तापमान रिकॉर्ड हुआ था। अक्टूबर में सर्द हवाओं ने 9 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है।
यह भी पढ़ेंः Himachal Pradesh: बर्फीले तूफान का कहर, चपेट में आए कई पर्यटक, तीन ट्रैकर्स की मौत और लुढ़केगा पारामौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में अधिकतम पारे में इजाफा होगा लेकिन न्यूनतम तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गिर सकता है।
विभाग की मानें तो इस सप्ताह के अंत तक दिनभर धूप खिली रहेगी और पारे में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है।