भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो फिलहाल दिल्ली में मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा। अभी दिल्ली में रुक-रुक का बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार बने हुए हैं। 6 सितंबर के बाद एक बार फिर मानसून ( Monsoon In Delhi ) जोर पकड़ सकता है।
यह भी पढ़ेँः
Delhi Riots Case: कोर्ट की दिल्ली पुलिस को फटकार, कहा- हमारी आंखों पर पट्टी बांधने की हुई कोशिश मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को भी कई इलाकों में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं। बारिश को लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। विभाग के मुताबिक रविवार यानी 5 सितंबर को हल्की बारिश के आसार हैं, इसके लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं अगले सप्ताह में सोमवार से गुरुवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यानी 6 सितंबर से एक बार फिर दिल्ली के कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
इन इलाकों में अच्छी बारिश के आसारमौसम विभाग के मुताबिक सोहना, अलीगढ़, बुलंदशहर, खुर्जा, शिकारपुर, एटा में भी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ेँः Delhi Weather News Updates Today: दिल्ली में आज भी मूसलाधार बारिश, कई इलाकों में जल जमाव ने बढ़ाई मुश्किल बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर के मुताबिक 6 सितंबर के बाद उत्तर-पश्चिम और इसके पास मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। ऐसे में इसका असर देश के अन्य इलाकों के साथ-साथ दिल्ली में भी देखने को मिल सकता है।
बता दें कि दिल्ली में बीते पांच दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। बुधवार को ही राजधानी में 19 वर्ष पुराना बारिश का रिकॉर्ड टूटा। एक दिन में दिल्ली में 117.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। जो सितंबर के कुल बारिश का 90 फीसदी था। इस वर्ष सितंबर के महीने में दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज की जा रही है। गुरुवार को भी झमाझम बारिश के साथ दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें सैलाब बन गईं।