देशद्रोह से आरोप मुक्त होने के बाद भी जेल में रहना होगा
हालांकि देशद्रोह के आरोप से मुक्त होने के बाद भी शरजील इमाम को अभी जेल में ही रहना होगा, क्योंकि 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के मामले से संबंधित साजिश मामले में वह अरोपी है। उनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत केस दर्ज है। शरजील इमाम पर कई मामले है। जिनकी सुनवाई अलग-अलग चल रही है।
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की थी हिंसा
मालूम हो कि 2019 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हिंसा तब भड़की थी जब नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। इस झड़प के बाद जामिया विवि के पास जमकर बवाल मचा था। इस हिंसा के पीछे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र शरजील इमाम और सह-आरोपी आसिफ इकबाल तन्हा को आरोपी बनाया गया था।
दंगा भड़काने और भड़काऊ भाषण देने का लगा था आरोप
तब जेएनयू के छात्र शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दंगा भड़काने, भड़काऊ भाषण देने और उससे जुड़े कई अन्य मामलों में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। शरजील और उनके साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 147, 148, 149, 186, 353, 332, 333, 308, 427, 435, 323, 341, 120B और 34 के तहत वाद दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें – BBC डॉक्यूमेंट्री पर JNU में हंगामा: पत्थरबाजी, बिजली-इंटरनेट भी बंद