दरअसल राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है| दिल्ली एम्स और सफदरगंज में डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना के चपेट में है। ऐसे में अस्पताल में डॉक्टर की कमी ना हो इसलिए छुट्टियों पर गए डॉक्टर उसको जल्द से जल्द वापस आने का आदेश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें : coronavirus cases in India : बेकाबू हो रहा कोरोना, मुंबई-कोलकाता संवेदनशील, दिल्ली में और प्रतिबंधों पर विचार के लिए DDMA ने बुलाई बैठक
जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब, ओडिशा, कर्नाटक, गोवा, हरियाणा, झारखंड, तेलंगाना में बढ़ते मामलों के कारण शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
क्या है ओमिक्रोन के लक्षण
ओमिक्रोन वायरस कोविड-19 का ही एक नया रूप है विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वायरस ऑफ कंसर्न की कटोरी में शामिल किया है। डॉक्टरों के मुताबिक यह डेल्टा वायरस से कम खतरनाक है। इसके प्रसार की क्षमता कोरोना के अन्य वैरीअंट से ज्यादा है। लेकिन यह जितना तेजी से फैलता है उतनी ही जल्दी ठीक भी हो जाता है। इसका लक्षण बिल्कुल कोरोना से मिलता जुलता है। इसमें सिर दर्द, बदन-दर्द, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश, बुखार, गंध की क्षमता का कमजोर हो जाना, थकावट, कमजोरी, खाने में स्वाद न आना जैसे लक्षण शामिल है।