यह भी पढ़ेंः सरकार का निर्देश, बिना वैक्सीन लगाए 15 से 18 वर्ष के बच्चों को स्कूल में नहीं मिलेगी एंट्री दिल्ली में नए मामलों के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16 लाख 91 हजार 684 पहुंच गई है। इनमें से 15 लाख 72 हजार 942 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। वहीं कोरोना के चलते 25 हजार 335 मरीज अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं।
राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 93,407 हैं जिनमें से 2,518 मरीज अलग अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं 585 मरीज कोविड निगरानी केंद्र और 32 मरीजों का इलाज कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है।
इस बात ने बढ़ाई चिंता
दरअसल अब तक के आंकड़ों को देखकर यही कहा जा रहा है कि डेल्टा के मुकाबले कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन कम खतरनाक है। अस्पतालों में बेड खाली हैं। लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा चिंता बढ़ाने वाली जो बात है वो ये कि संक्रमण दर और डेथ रेट भी बढ़ रहा है। दिल्ली की बात करें तो पिछले 6 महीने में यहां जितनी मौतें नहीं हुई थीं, उतनी बीते कुछ दिनों में हो चुकी हैं।