BJP ने देशभर में FIR कराने का फैसला लिया
गृहमंत्री अमित शाह ने SC/ST और OBC के लिए आरक्षण खत्म करने की बात नहीं की है और यह वीडिय फेक है। उन्होंने मूल रूप से कहा था कि सरकार बनते ही BJP मुस्लिम समुदाय को दिए जा रहे असंवैधानिक आरक्षण को हटा देगी।
BJP ने VIdeo को बताया फेक
पुलिस को दी शिकायत में BJP ने कहा कि अमित शाह ने अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षण खत्म करने को लेकर कोई बात नहीं की है। जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वह फेक है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि मूल वीडियो में अमित शाह तेलंगाना में मुसलमानों को के लिए असंवैधानिक आरक्षण को हटाने पर चर्चा की थी इसे बाद में ए़डिट करके सोशल मीडिया पर डाला गया।
झारखंड Congress ने किया था पोस्ट
झारखंड कांग्रेस ने रविवार, 28 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था। इसमें लिखा था कि अमित शाह का चुनावी भाषण वायरल हो गया है। इस पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार दोबारा बनी तो SC/ST और OBC आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा।
अमित मालवीय ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
BJP नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक एडिटेड वीडियो वायरल कर रही है। ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। इससे बड़े पैमाने पर हिंसा होने की आशंका है। गृहमंत्री अमित शाह ने इसी आधार पर मुसलमानों को दिए गए असंवैधानिक आरक्षण को हटाने की बात कही है। SC/ST और OBC की हिस्सेदारी कम करने के बाद यह फर्जी वीडियो कई कांग्रेस नेताओं की ओर से शेयर किया गया है। अब वह कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।