scriptDelhi: आतंकी हमले के अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क, बढ़ाई गई सुरक्षा | Delhi Police Alert after receiving inputs about terrorist attack on israeli embassy | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi: आतंकी हमले के अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क, बढ़ाई गई सुरक्षा

Delhi में आतंकी हमले के अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, दूतावास में घुसकर आतंकी इजरायल के नागरिकों और यहूदियों को निशाना बना सकते हैं, 6 सितंबर को मनाया जाता है इजरायली नववर्ष

Sep 06, 2021 / 02:03 pm

धीरज शर्मा

Delhi Terrorist Attack alert
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले (Terrorist Attacks) को लेकर इनपुट मिले हैं। इन इनपुट मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को अलर्ट किया है।
अलर्ट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। खास तौर पर पुलिस ने इजरायली दूतावास (Israeli Embassy) और उससे जुड़े संगठनों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
राष्ट्रीय राजधानी में आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने भी अलर्ट जारी किया है। इसके चलते दिल्ली पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है। पुलिस नई दिल्ली इलाके में पिकेट लगाकर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेँः Delhi Crime: विदेशी बैंकों को 10वीं पास एक शख्स ने लगाया लाखों का चूना, तरीका जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

वहीं इजरायल दूतावास के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था खासतौर पर बढ़ा दी गई है। इनपुट में इजरायल दूतावास पर हमले की आशंका जताई गई है, दरअसल 6 सितंबर को इजरायली नववर्ष है। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि आतंकी दूतावास में घुसकर आतंकी इजरायल के नागरिकों और यहूदियों को निशाना बना सकते हैं।
ऐसे में दिल्ली पुलिस ने इजरायली दूतावास (Israeli Embassy) और उससे जुड़े संगठनों की सुरक्षा अधिक बढ़ा दी है। इजरायली दूतावास और इसके आसपास के क्षेत्र पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

जबकि दिल्‍ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों को भी इजरायली दूतावास और उससे जुड़े संगठनों की सुरक्षा में तैनात किया गया है।
पहले भी हो चुका धमाका
बता दें कि इसी वर्ष जनवरी के महीने में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित इजराइली दूतावास के पास धमाका हो चुका है 29 जनवरी को शाम करीब पांच बजे हुए इस विस्फोट में दूतावास के बाहर खड़ी कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई थी।
इस मामले की जांच दो फरवरी को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ( NIA ) को सौंपी गई थी।

यह भी पढ़ेंः Delhi: दिल्ली में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 1 करोड़ के पार, जानिए कितने दिन का बचा है स्टॉक

लद्दाख से गिरफ्तार हुए थे चार आरोपी
जांच के बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इजराइल दूतावास विस्फोट मामले में लद्दाख से चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों के नाम नजीर, जुल्फिकार अली वजीर, एआज हुसैन और मुजम्मिल हुसैन है। कोर्ट ने इनको चारों को जमानत दे दी है।

Hindi News / National News / Delhi: आतंकी हमले के अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क, बढ़ाई गई सुरक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो