scriptशराब पर टकराव के बीच LG का बड़ा एक्शन, एक्साइज कमिश्नर समेत 11 अधिकारी निलंबित | Delhi LG VK Saxena Big Action Suspended 11 Officers Including Then Excise Commissioner Over Liquor Policy Row | Patrika News
राष्ट्रीय

शराब पर टकराव के बीच LG का बड़ा एक्शन, एक्साइज कमिश्नर समेत 11 अधिकारी निलंबित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब नीति को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का बड़ा एक्शन सामने आया है।

Aug 06, 2022 / 03:25 pm

धीरज शर्मा

Delhi LG VK Saxena Big Action Suspended 11 Officers Including Then Excise Commissioner Over Liquor Policy Row

Delhi LG VK Saxena Big Action Suspended 11 Officers Including Then Excise Commissioner Over Liquor Policy Row

दिल्ली में शराब नीति को लेकर उठा विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार से लेकर उपराज्यपाल और बीजेपी तीनों ही इस विवाद में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं। खास बात तौर पर केजरीवाल सरकार और LG वीके सक्सेना के बीच खींचतान जारी है। शनिवार को इस मामले में दो बड़े एक्शन देखने को मिले। एक तरफ दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शराब नीति बनाने में एलजी की इजाजत का हवाला दिया तो वहीं एलजी ने तात्कालीन एक्साइज कमिश्नर समेत 11 अधिकारियों को निलंबित कर दिया।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्णा समेत 11 अधिकारियों को आबकारी नीति को लागू करने में चूक करने पर सस्पेंड कर दिया है।

एलजी वीके सक्सेना ने शनिवार को एक्शन लेते हुए अरवा गोपी कृष्ण और तत्कालीन उपायुक्त आनंद कुमार तिवारी के खिलाफ निलंबन और अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें – दिल्ली आबकारी नीति पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, बोले- LG की दो बार इजाजत के बाद बनाई थी नई शराब नीति

इतना ही नहीं आबकारी विभाग के 9 अन्य अधिकारियों के खिलाफ निलंबन के आदेश दिए हैं। इसे शराब को लेकर मचे संग्राम के बीच बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है।

एलजी ने निलंबन की ये बताई वजह
11 अधिकारियों को निलंबन को लेकर एलजी ने बताया कि, यह आदेश संबंधित अधिकारियों की ओर से आबकारी नीति के कार्यान्वयन में गंभीर चूक की वजह से लिया गया है। इसमें टेंडर देने में अनियमितताएं पाए जाने और चुनिंदा विक्रेताओं को पोस्ट टेंडर लाभ देना शामिल है।
मनीष सिसोदिया ने क्या कहा था?
इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल की दो बार इजाजत लिए जाने के बाद ही शराब नीति बनाए जाने की बात कही थी।

उन्होंने ये भी कहा था कि, एलजी ने अनधिकृत क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने पर अपना रुख अचानक बदला जिससे सारी गड़बड़़ी हुई और कई जगह दुकानें खुल नहीं पाई।

यह भी पढ़ें – दिल्ली में शराब पर नहीं मिलेगा डिस्काउंट, जानिए कब से लागू हो रहा नया नियम

Hindi News / National News / शराब पर टकराव के बीच LG का बड़ा एक्शन, एक्साइज कमिश्नर समेत 11 अधिकारी निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो