BJP ने जारी की नई टैगलाइन
बीजेपी ने एक नई टैगलाइन भी जारी की, “दिल्ली सरकार हुई कंगाल, आप विधायक मालामाल, शीश महल में केजरीवाल।” पार्टी के दिल्ली कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुप्ता ने घोषणा की कि BJP ने दिल्ली के सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में “विशेष सर्वेक्षण” किए हैं और निवासियों से बातचीत की है, स्थानीय समस्याओं का अध्ययन किया है और संबंधित विधायकों के बारे में जनता की राय ली है। बीजेपी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि इन निष्कर्षों के आधार पर, सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आरोप पत्र तैयार किए जा रहे हैं और उन्हें एक-एक करके जनता के सामने जारी किया जाएगा। आज की विज्ञप्ति में 10 निर्वाचन क्षेत्रों के आरोप पत्र शामिल हैं।
विजेंद्र गुप्ता ने आप पर साधा निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रमेश बिधूड़ी, आरपी सिंह, कपिल मिश्रा, राजा इकबाल सिंह, ऋचा पांडे मिश्रा, आरती मेहरा, गुलशन विरमानी और सुनीता कांगड़ा सहित कई अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद थे। विजेंद्र गुप्ता ने आप पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी जनता की चिंताओं को दूर करने में ‘अक्षम’ है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के कई आरोपों का सामना कर रहे आप नेता अपने ही विधायकों पर अविश्वास करने की हद तक घबरा गए हैं। गुप्ता ने पार्टी पर मौजूदा विधायकों को दरकिनार करने और उनकी जगह नए उम्मीदवार उतारने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सिसोदिया को “अपनी विफलताओं को छिपाने” और सार्वजनिक जवाबदेही से बचने के लिए निर्वाचन क्षेत्र बदलना पड़ा।