‘मैं जनता के काम करता रहूंगा’
दिल्ली सीएम ने कहा कि ये लोग (BJP leaders) चाहते हैं कि जैसी शिक्षा इनके बच्चों को मिल रही है वैसी दिल्ली के गरीब बच्चों को न मिले। BJP दिल्ली के अस्पतालों को रोकने की कोशिश की। मैं आपको ये सब रोज नहीं बता पाता, मेरा दिल जानता है कि मैं कैसे सरकार चला रहा हूं। मुझे कोई नहीं रोक सकता मैं जनता के काम करता रहूंगा। इस काम के लिए मुझे भी एक नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए।
मंच से की नोबेल पुरस्कार की मांग
सीएम केजरीवाल ने मंच से कहा कि भाजपा वालों ने और दिल्ली के LG ने लोगों को दुखी किया। किस तरह से दिल्ली के लोगों का बेटा बनकर केजरीवाल ने सभी समस्याओं का समाधान किया। इस बात के लिए मुझे नोबेल प्राइज मिलना चाहिए। असल में मेरा नोबेल प्राइज तो आप लोग ही हो। मैं गोविंदपुरी में गली-गली में घूम रहा था, तब सब लोग कह रहे थे कि भरोसा आपके ऊपर ही है। दिल्ली CM ने कहा कि दिल्ली में पानी के गलत बिल आने से तकरीबन 11 लाख परिवार परेशान हैं पानी के बिल को माफ करने के लिए केजरीवाल सरकार एक स्कीम लाना चाहती है। केजरीवाल का आरोप है कि इसमें भाजपा अड़ंगा लगा रही है। इसी को लेकर आज प्रदर्शन किया गया। सीएम केजरीवाल ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल है अभी, भाजपा की गुंडागर्दी नहीं चलेगी।