scriptDelhi Bride Dies: नैनीताल के रिजॉर्ट में धमाल मचा रही थी दुल्हन, तभी कुछ हुआ ऐसा कि मच गई चीख पुकार | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Bride Dies: नैनीताल के रिजॉर्ट में धमाल मचा रही थी दुल्हन, तभी कुछ हुआ ऐसा कि मच गई चीख पुकार

Delhi Bride Dies:उत्तराखंड के नैनीताल के रिजॉर्ट में डांस करते हुए एक दुल्हन की मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताय है कि डांस करते वक्स उसे हार्ट अटैक आ गया था। इसके कारण ही उसकी जान चली गई।

देहरादूनJun 19, 2024 / 11:59 am

Anand Mani Tripathi

Delhi Bride Dies: उत्तराखंड के नैनीताल शहर से एक बड़ी दर्दनाक खबर आ रही है। दिल्ली के एक परिवार जो अपनी बेटी की डोली उठाने की तैयारी में थे। उन्हें अब कांधा देने की नौबत आ गई है। नैनीताल पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली की रहने वाली श्रेया लखनऊ निवासी युवक से शादी हो रही थी। इसके लिए वह नैनीताल के भीमताल के पास एक रिजॉर्ट पहुंचे थे। यहां शादी का पूरा कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समयानुसार चल रहा था।
मेहंदी की रस्म ​निभाई रही थी। दुल्हन नैनीताल के रिजॉर्ट में जमकर डांस करते कर रही थी। इसके बाद ही दुल्हन श्रेया अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में श्रेया को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर उसे बचाने की कोशिश करते रहे और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। श्रेया के पिता ने भीमताल पुलिस को कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात कही है। इसके बाद परिवारवालों को शव सौंप दिया गया है। चिकित्सकों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।

Hindi News / National News / Delhi Bride Dies: नैनीताल के रिजॉर्ट में धमाल मचा रही थी दुल्हन, तभी कुछ हुआ ऐसा कि मच गई चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो