यह भी पढ़ें – दिल्ली में मची सस्ती शराब बेचने की होड़, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह दो घंटे की अवधि बढ़ाई गई
दरअसल राष्ट्रीय राजधानी के रेस्टोरेंट्स और बार में अब तक रात 1 बजे तक ही खोले जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब इसका समय बढ़ाया जा रहा है। यानी अब अवधि में दो घंटे का इजाफा किया गया है। बार खोलने की परमिशन रात 3 बजे तक दिए जाने के बाद आबकारी विभाग पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगा।
एनसीआर के वक्त से हो मैच
दरअसल दिल्ली में जहां अब तक 1 बजे तक ही बार ओपन करने की अनुमति थी, वहीं दिल्ली से सटे राज्यों और शहरों जो एनसीआर के अंतर्गत आते हैं वहां बार खोले जाने का वक्त 3 बजे तक ही था। ऐसे में दिल्ली के बार और रेस्त्रां मालिकों ने आबकारी विभाग और सरकार से अपील की थी कि, उनके समय में भी बढ़ोतरी की जाए, ताकि राजधानी के लोग आस-पास ना जाएं।
दरअसल दिल्ली में ही 150 होटल और मोटल ऐसे हैं जहां 24 घंटे शराब परोसी जाती है। दरअसल इस तरह के होटल और मोटल को आबकारी विभाग की ओर से L-16 लाइसेंस दिया जाता है। जिनके पास ये लाइसेंस होता है उन्हें 24 घंटे लिकर सर्व करने की परमिशन रहती है।
यह भी पढ़ें – liquor shop: हाईकोर्ट के आदेश पर अब ये शराब दुकान हटेगी