scriptDelhi Air Pollution: केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कर्मचारियों को WFH तो बच्चों के लिए कैसे खोले स्कूल | Delhi Air Pollution Supreme Court Pulls Up Delhi Government For Opening Schools Amid bad Air quality | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Air Pollution: केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कर्मचारियों को WFH तो बच्चों के लिए कैसे खोले स्कूल

Delhi Air Pollution राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण के बीच सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दिया जा रहा है, लेकिन खराब हवा के बीच बच्चों के लिए स्कूल कैसे खोल दिए गए? शीर्ष अदालत ने केंद्र और दिल्ली समेत अन्य राज्य सरकारों को 24 घंटे का वक्त दिया है

Dec 02, 2021 / 12:44 pm

धीरज शर्मा

Delhi Air Pollution
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण ( Delhi Air Pollution ) ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। गुरुवार को एयर क्वालिटी काफी खराब रही। इस बीच केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने कड़ी फटकार लगाई है। 2 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने केजरीवाल सरकार से पूछा एक तरफ तो कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ हवा की खराब हालात के बीच बच्चों के लिए स्कूल कैसे खोल दिए गए।
सर्वोच्च अदालत ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि प्रतिबंध सभी के लिए एक जैसे होना चाहिए। यही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि, ‘हमें लगता है वायु प्रदूषण रोकने के लिए कुछ हो ही नहीं रहा, जबकि इसका स्तर लगातार खराब होता जा रहा है।’
यह भी पढ़ेंः Delhi Air Pollution: 6 साल में सबसे ज्यादा इस वर्ष नवंबर में जहरीली रही हवा, 377 रहा औसत AQI

https://twitter.com/ANI/status/1466291686158393351?ref_src=twsrc%5Etfw
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण मामले पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील विकास सिंह ने कहा कि वायु प्रदूषण के मामले में राजधानी में टास्क फोर्स के गठन की जरूरत है।
इसके गठन से अदालत के निर्देशों का सही से पालन हो सकेगा। विकास सिंह ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली में 500 AQI है, जिसकी वजह से लोगों का दमघुट रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंध समान रूप से लागू होने चाहिए।
यही नहीं विकास सिंह ने ये भी कहा कि जो टास्ट फोर्स का गठन किया जाए, उसे फ्लाइंग स्क्वायड की शक्तियां दी जाएं, ताकि निर्देशों का उल्लंघन करने पर तत्काल एक्शन लिए जा सकें।
वहीं सीजेआई ने वायु प्रदूषण के खराब होते स्तर के बीच स्कूल खोले जाने के केजरीवाल सरकार के फैसले पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने फटकार लगाते हुए काह कि छोटे बच्चे स्कूल जा रहे हैं, अखबारों में आ रहा है।
कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करा रहे हैं और बच्चे स्कूल भेजे जा रहे हैं।
इस पर दिल्ली सरकार का पक्ष रख रहे वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जवाब देने के लिए दो मिनट का वक्त मांगा। इस पर सीजेआई ने कहा कि हम विपक्ष नहीं हैं, जो बेवजह आपकी निंदा करें। हमें बस लोगों की चिंता है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि आप कुछ नहीं करेंगे तो हमें एक्शन लेते हुए स्कूलों को बंद करना पड़ेगा।
अगर आदेश चाहते हैं तो आदेश दे देंगे
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को सख्त लहजे में कहा कि अगर सिर्फ आश्वासन और लोकप्रियता के नारों के अलावा कोई काम नहीं हो रहा है। अगर आप आदेश चाहते हैं तो हम आदेश दे देंगे। जरूरत पड़ी तो स्कूलों को भी हम बंद कर देंगे।
यह भी पढ़ेँः Delhi Crime: एक घर में दो बच्चों समेत मिले चार लोगों के शव, इलाके में दहशत का माहौल

24 घंटे का दिया वक्त
शीर्ष अदालत ने सख्त लहजे के बाद प्रदूषण नियंत्रण उपायों के कार्यान्वयन पर कुछ ठोस प्रस्ताव देने के लिए केंद्र के साथ-साथ दिल्ली और अन्य राज्य सरकारों को 24 घंटे का वक्त दिया है। सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि वह कल सुबह 10.30 बजे बैठेगा, इस दौरान सरकारें संतोषजनक जवाब देने में असफल रहीं तो कोर्ट की ओर से कुछ आदेश पारित किया जा सकता है।

Hindi News / National News / Delhi Air Pollution: केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कर्मचारियों को WFH तो बच्चों के लिए कैसे खोले स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो