scriptDelhi Air Pollution: राजधानी में आज से GRAP लागू, कई गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध | Delhi Air Pollution Graded response Action Plan Implemented from today in Delhi NCR | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Air Pollution: राजधानी में आज से GRAP लागू, कई गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध

Delhi Air Pollution राजधानी में वायु प्रदूषण पर काबू करने के लिए शुक्रवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रेप लागू कर दिया गया है, इसके तहत प्रदूषण फैलानी वाली गतिविधियों को नियंत्रित करने के साथ राजधानी और उससे सटे इलाकों में प्रदूषण फैलानी वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी

Oct 15, 2021 / 11:31 am

धीरज शर्मा

152.jpg
नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण ( Delhi Air Pollution ) से निपटने के लिए शुक्रवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान ( GRAP ) लागू हो गया है। इसके तहत प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों को नियंत्रित करने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
यही नहीं इसको लेकर लगातार बैठकें भी की जा सकती है। हालांकि अगले सप्ताह इस मसले पर एक अहम बैठक होना है। इस बैठक में नए प्रावधानों को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Delhi: राजधानी के अस्पतालों में फिर बढ़ी मरीजों की संख्या, कोरोना की बजाय इन बीमारियों ने बिगाड़े हालात

इन दिनों में बढ़ता है प्रदूषण
दिल्ली और उससे सटे इलाकों में 15 अक्टूबर से लेकर 15 मार्च के बीच वायु प्रदूषण बढ़ता है। ऐसे में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकारें लगातार सख्त कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में अब ग्रैप लागू किया जा रहा है।
हालांकि, इन दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में बना हुआ है। इसकी वजह मानसून का देरी तक चलना भी माना जा रहा है।
वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सदस्य सचिव डॉ. प्रशांत गार्गव की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान 15 अक्तूबर से ग्रेप नियमों को लागू करने का सुझाव दिया गया।
मौसम विभाग के डॉ. वीके सोनी के मुताबिक, अगले दो दिनों में दक्षिण-पूर्व की ओर से हवाएं चलेंगी। ऐसे में अगले पांच दिन तक वायु गुणवत्ता का स्तर संतोषजनक श्रेणी में रहने की संभावना बनी हुई है।
दरअसल राजधानी दिल्ली में अब तक मानसून विदा नहीं हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 और 18 अक्टूबर को भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इसका असर 20 अक्टूबर तक देखने को मिलेगा, यानी वायु की गुणवत्ता का स्तर संतोषजनक रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः Delhi Weather News Updates Today: दिल्ली को फिर भिगोएगा मानसून, IMD ने जारी किया अलर्ट

प्रदूषण नियंत्रण के लिए बोर्ड ने दिए ये सुझाव
– होटल और ढाबों में कोयले व लकड़ी का उपयोग बंद करें
– खुले स्थान पर कचरा जलाने पर रोक
– बस और मेट्रो के फेरे बढ़ाए जाएं, ताकि निजी वाहन कम चलें
– दिल्ली-एनसीआर में ईट भट्ठों पर पूरी तरह से प्रतिबंध
– उद्योगों और बिजली संयंत्रों में प्रदूषण नियंत्रण मानकों का सख्ती से पालन
– PUC मानदंडों का सख्ती से पालन
– प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को जब्त कर भारी जुर्माना लगाना
– सड़क किनारे धूल पर पानी का छिड़काव करना जैसे सुझाव हैं जिनका ग्रेप में पालन किया जाना है।

Hindi News / National News / Delhi Air Pollution: राजधानी में आज से GRAP लागू, कई गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध

ट्रेंडिंग वीडियो