दिल्ली में बीते 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI ) 314 दर्ज किया गया। जो बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है। तीन दिन पहले एक्यूआई 235 था, यानि महज तीन दिन में ये करीब 100 अंकों के उछाल तक आ गया है।
यह भी पढ़ेंः
Delhi Air Pollution: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, निर्माण गतिविधियों पर फैसला करेगा वायु गुणवत्ता आयोग दिल्ली में दमघोंटू हवा लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा रही है। थोड़ी सी राहत के बाद एक बार फिर एक्यूआई 300 अंकों का आंकड़ा पार कर चुका है। सफर के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिन हालात और बिगड़ सकते हैं, क्योंकि ठंड में इजाफा होगा।
शुक्रवार को दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक बीते 3 दिन खराब श्रेणी में रहने के बाद एक्यूआई बढ़ा है।
बादल और हवा की गति कम होने की वजह से ऐसा हो रहा है। अभी फिलहाल दो दिन 11 और 12 दिसंबर को AQI बेहद खराब श्रेणी में 300 से ज्यादा रहने का ही अनुमान है।
CPCB ( केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ) के मुताबिक 11 दिसंबर यानि शनिवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सिलय तक रहने के आसार हैं। हालांकि इसके बाद तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी। 12 दिसंबर रविवार से 15 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ेँः देश के इस शहर में 10 हजार रुपए लीटर बिक रहा गधी का दूध, कोरोना समेत कई बीमारियों में इम्युनिटी बढ़ाने का दावा 16 दिसंबर के बाद पारा औऱ लुढ़केगा मौसम विभाग के मुताबिक 16 दिसंबर से पारा और लुढ़केगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। यानि तापमान के लुढ़के के साथ ही हवा की रफ्तार और कम हो सकती है, ऐसे में वायु प्रदूषण और बढ़ने के आसार बने हुए हैं।