scriptSaif Ali Khan Stabbed: सैफ अली खान को चाकू मारने वाला कौन है मोहम्मद शहजाद? | Saif Ali Khan stabbed Accused Mohammad Shahzad bangladeshi citizenship controversy mumbai police custody advocate statement kareena Kapoor | Patrika News
राष्ट्रीय

Saif Ali Khan Stabbed: सैफ अली खान को चाकू मारने वाला कौन है मोहम्मद शहजाद?

Saif Ali Khan Stabbed: सैफ अली खान पर अटैक करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने कहा, ‘पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वह बांग्लादेशी है। वह 6 महीने पहले भारत आया था, यह गलत बयान है।’

मुंबईJan 19, 2025 / 03:38 pm

Akash Sharma

Man Who Stabbed Saif Ali Khan Mohammad Shehzad

Man Who Stabbed Saif Ali Khan Mohammad Shehzad

Saif Ali Khan Stabbed: पुलिस ने रविवार को बताया कि उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को उनके मुंबई स्थित आवास पर चाकू घोंपने के आरोप में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि व्यक्ति का पूरा नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (Shariful Islam Shehzad Mohammad Rohilla Amin Fakir) है। को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसा है और उसका इरादा चोरी करना था। सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह पॉश बांद्रा पश्चिम इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट में छह बार चाकू से हमला किया गया।

कौन है शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला

30 वर्षीय शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को पड़ोसी जिले ठाणे के घोड़बंदर रोड पर हीरानंदानी एस्टेट से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि वह अवैध रूप से भारत में घुसा था और पिछले चार महीनों से मुंबई में रह रहा था। भारत में प्रवेश करने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया। मोहम्मद शहजाद अविवाहित है और एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था। हालांकि, वह पिछले कुछ महीनों से बेरोजगार था। वह मुंबई के वर्ली में कुछ दोस्तों के साथ किराए के मकान में रहता था।

आरोपी को 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने कहा, “सबसे पहले तो सैफ अली खान ने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया या किसी से कोई शिकायत नहीं है जिससे किसी राज्य, बांग्लादेश या किसी अन्य देश से उसे खतरा हो। 5 दिनों की पुलिस हिरासत मंजूर की गई है। अदालत ने पुलिस को 5 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वह बांग्लादेशी है। उन्होंने कहा कि वह 6 महीने पहले यहां आया था, यह गलत बयान है। वह 7 साल से अधिक समय से यहां रह रहा है। उसका परिवार मुंबई में है। यह 43A का स्पष्ट उल्लंघन है। कोई उचित जांच नहीं की गई है।”

सैफ अली खान पर किया हमला

सैफ अली खान के घर में घुसकर हमलावार ने कई बार उन पर चाकू से वार किया। इसके बाद गया उन्हें ऑटोरिक्शा से शहर के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई। 54 वर्षीय अभिनेता पर उस समय हमला हुआ जब वे अपने परिवार के सदस्यों, अपनी पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर खान और अपने दो बेटों, चार वर्षीय जेह और आठ वर्षीय तैमूर के साथ बांद्रा स्थित 12 मंजिला अपार्टमेंट सतगुरु शरण में अपने निवास पर थे। जेह की देखभाल करने वाली नर्स एलियामा फिलिप और एक अन्य कर्मचारी भी हमले में घायल हो गए।

सैफ की हुई सर्जरी

पांच घंटे की लंबी सर्जरी के बाद सैफ अली खान की रीढ़ से ब्लेड का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला गया। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने शुक्रवार को बताया कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है। मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगभग 30 टीमें बनाई थीं, जिसकी तस्वीर इमारत में लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गई थी।

Hindi News / National News / Saif Ali Khan Stabbed: सैफ अली खान को चाकू मारने वाला कौन है मोहम्मद शहजाद?

ट्रेंडिंग वीडियो