केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( CPCB ) के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक रविवार शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 402 पर पहुंच गया। बीते 24 घंटे में दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI ) भी 405 रहा।
दिल्ली में खतरनाक वायु गुणवत्ता ( AQI ) के कारण बढ़े प्रदूषण के स्तर की वजह से दो सप्ताह के लिए स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे, जिन्हें सोमवार 29 नवंबर से दोबारा शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेँः
Corona Omicron Variant: पीए मोदी ने नए वैरिएंट को लेकर उठाया बड़ा कदम, जानिए दिल्ली सीएम केजरीवाल ने क्या कहा स्कूलों को सभी कक्षाओं की क्लासेज के लिए खोला गया है। वहीं स्कूल-कॉलेज खुलने पर अभिभावकों का कहना है कि प्रदूषण तो है लेकिन कब तक स्कूल बंद रखेंगे। बच्चों का भविष्य भी देखना है. ऐसे में स्कूलों का खुलना अच्छी बात है।
दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। हवा सुस्त पड़ने की वजह से एक बार फिर राजधानी में प्रदूषण चरम स्तर पर पहुंच गया है। औसत एक्यूआई 405 पर बना हुआ है, जो गंभीर श्रेणी में मापा जाता है।
दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी हालात ठीक नहीं है। अगले 24 घंटे में हवा गंभीर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। इस वजह से वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) बढ़ने से हालात और खराब हो सकते हैं।
SAFAR के मुताबिक, बीते 24 घंटे में पंजाब में 19, हरियाणा में 28 व उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 257 जगह पराली जलने की घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं। इससे उत्पन्न होने वाले पीएम2.5 की दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में न के बराबर हिस्सेदारी रही। हवा में पीएम10 का स्तर साढ़े तीन गुना यानी 350 व पीएम2.5 का स्तर सवा तीन गुना यानी 211 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड किया गया है।
सफर के मुताबिक आने वाले दो दिन में हवा की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है, ऐसे में प्रदूषण का स्तर कम हो सकता है। यह भी पढ़ेंः
Delhi Air Pollution: फिर ‘दमघोंटू’ हुई राजधानी की हवा, 386 के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा AQI, जानिए कब मिलेगी राहत दिल्ली में सोमवार को अहम बैठकदिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच केजरीवाल सरकार सोमवार को अहम बैठक कर रही है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा के लिए इस उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में कुछ और उपायों और सख्तियों पर निर्णय लिया जा सकता है।