scriptMBKS Website: मां भारती के सपूत वेबसाइट लॉन्च, शहीदों के परिवार की अब आप भी कर सकेंगे आर्थिक मदद | Defence Minister Rajnath Singh launches Maa Bharati Ke Sapoot Website | Patrika News
राष्ट्रीय

MBKS Website: मां भारती के सपूत वेबसाइट लॉन्च, शहीदों के परिवार की अब आप भी कर सकेंगे आर्थिक मदद

MBKS Website: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज राजधानी दिल्ली में ‘मां भारती के सपूत’ नामक वेबसाइट को लॉन्च कर दिया है। इस वेबसाइट के जरिए अब आम आदमी शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद कर सकेंगे।

Oct 14, 2022 / 08:31 pm

Prabhanshu Ranjan

mbks_website.jpg

Defence Minister Rajnath Singh launches Maa Bharati Ke Sapoot Website

MBKS Website: देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों की कहानी सुनकर आंखें भर आती है। साधन संपन्न के साथ-साथ अन्य लोग भी शहीदों के परिजनों की मदद के लिए आगे कदम बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन कोई स्थायी और आधिकारिक प्लेटफॉर्म नहीं होने के कारण चाहने के बाद भी उन्हें अपने हाथ पीछे खींचने पड़ते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि आज राजधानी दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ‘मां भारती के सपूत’ नामक वेबसाइट को लॉन्च कर दिया है। इस वेबसाइट के जरिए अब आम आदमी शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद कर सकेंगे।

दरअसल शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली स्थित नेशनल मेमोरियल कॉम्प्लेक्स में मां भारती के सपूत वेबसाइट लॉन्च की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा- 1962 के जंग में राष्ट्र के आह्वान पर देश की जनता ने दिल खोल कर दान किया था, ताकि हमारे सैनिकों के हथियार से लेकर कपड़ों तक की जरूरतें पूरी हो सकें। हमारी माताओं, बहनों और बहुओं ने अपने गहने और लोगों ने अपने जीवनभर की पूंजी हमारी सेनाओं को दान कर दी थी। अब समय के हिसाब से शहीदों के परिजनों की मदद के लिए इस वेबसाइट को बनाया गया है।

https://twitter.com/rajnathsingh/status/1580920438687137792?ref_src=twsrc%5Etfw


रक्षा मंत्री ने इस वेबसाइट की लॉन्चिंग कॉम्प्लेक्स में हुए एक समारोह के दौरान की। यह वेबसाइट देश के उन नागरिकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए बनाई गई है, जो जंग के दौरान शहीद या घायल हुए थे। वेबसाइट के तहत एक हजार से ज्यादा घायल जवानों को पहले ही मुआवजा दिया जा चुका है। बताते चले कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इसके गुडविल एम्बेसडर हैं।


‘मां भारती के सपूत’ की वेबसाइट के जरिए आम नागरिक सशस्त्र बल युद्ध हताहत कल्याण कोष (AFBCWF) में योगदान कर सकेंगे। सरकार का दावा है कि इस राशि का उपयोग युद्ध के हताहतों के परिजनों और आश्रितों को वित्तीय सहायता देने के लिए किया जाएगा। दिल्ली में आयोजित मां भारती के सपूत वेबसाइट लॉचिंग कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, तीनों सेना प्रमुख, परम वीर चक्र पुरस्कार विजेता और रक्षा मंत्रालय के अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल हुए।

Hindi News / National News / MBKS Website: मां भारती के सपूत वेबसाइट लॉन्च, शहीदों के परिवार की अब आप भी कर सकेंगे आर्थिक मदद

ट्रेंडिंग वीडियो