कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा
हरियाणा पुलिस के मुताबिक, दीप सिद्धू अमेरिका से अपने दोस्त के साथ एक निजी वाहन में यात्रा कर रहे थे, उसी समय यह दुर्घटना हुई। कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर पिपली टोल के पास खड़े ट्रक से पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की कार के टक्कराने से उनकी की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – दीप सिद्धू ने डर के चलते फेंक दिया था मोबाइल, इस इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहा था
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। NRI दोस्त ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जब ये हादसा हुआ तो उसकी आंख लग गई थी। कार ड्राइविंग सीट की तरफ से भिड़ी थी तो दीप की मौत हो गई। पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है, फिलहार अभी इसकी जांच की जा रही है।
NRI फ्रेंड की हालत स्थिर
दुर्घटना के बाद सिद्धू को खरखोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि उनकी NRI फ्रेंड रीना राय की हालत स्थिर खतरे से बाहर है। दीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए हरियाणा के सोनीपत भेज दिया गया है।
किसान आंदोलन से सुर्खियों में आए थे
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान दीप सिद्धू चर्चा में आए थे। 26 जनवरी को लालकिले पर हुई हिंसा में उन्हें प्रमुख रूप से आरोपी बनाया गया था। उन्हें दो बार गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
पंजाब के सीएम ने जताया दुख
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने दीप सिद्धू के निधन पर दुख जताया है। चरणजीत चन्नी ने ट्वीट कर लिखा कि जाने माने एक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू के निधन काफी दुखद है। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।