मणिपुर खंडित नहीं, देश का हिस्सा हैः स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि मणिपुर खंडित नहीं है, विभाजित नहीं है। देश का हिस्सा है। आपके सहयोगी दल के नेता ने तमिलनाडु में कहा, भारत का मतलब मात्र उत्तर भारत है। राहुल गांधी में हिम्मत है, तो डीएमके के अपने साथी का खंडन करके बताएं। कांग्रेस के एक नेता ने कश्मीर में उसका आप खंडन क्यों नहीं करते, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की बात करता है।
मणिपुर हिंसा के बीच कश्मीर का जिक्र करते हुए स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि देश में कभी धारा-370 नहीं लौटेगी, कश्मीरी पंडितों को धमकी देने वाला नहीं बचेगा। स्मृति ईरानी ने कश्मीरी पंडितों की तरफ मोड़ा चर्चा का रुख। उन्होंने गिरिजा टिक्कू की कहानी सुनाई।
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि भारत मां की हत्या की बात करने वाले कभी भी मेज नहीं थपथपाते। कांग्रेसियों ने बैठ कर मां की हत्या के लिए मेज थपथपाई है। स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि मैं जोड़ों के दर्द पर कुछ नहीं कहूंगी। लेकिन जिस यात्रा की बात कर रहे हैं। उस दौरान वे कश्मीर में अपने परिजन के साथ बर्फ से खेलते नजर आए, लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि पीएम मोदी द्वारा धारा 370 हटाने के बाद यह संभव हो पाया।
राजस्थान गैंगरेप का मुद्दा भी उठाया
राहुल गांधी के जवाब में स्मृति ईरानी ने राजस्थान गैंगरेप का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि अभी हाल में राजस्थान के भीलवाड़ा में 14 साल की बेटी के साथ गैंगरेप किया गया। उसके बाद उसे काटा गया। फिर भट्टी में डाला गया। दो महिला सांसद वहां गई थीं। वहां बच्ची का एक हाथ भट्टी के बाहर छूट गया। न्याय की गुहार तब नहीं लगाई, जब बंगाल में 60 साल की महिला के साथ उसके नाती के सामने उसका रेप किया गया. इस पर आप एक शब्द नहीं बोले।
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि इनका इतिहास खून से सना है। जिन लोगों की हत्या हुई, वे इन लोगों को न्याय के कटघरे में नहीं ला सके। इसलिए मैं उनका जिक्र सदन में कर रही हूं। ये लोग चाहते हैं कि मणिपुर में चर्चा हो। हमारे नेताओं ने कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं। भागे ये, हम नहीं। गृह मंत्री जब बोलने लगेंगे. ये लोग मौन साध लेंगे।
सदन में राहुल गांधी ने क्या कहा
राहुल गांधी ने मणिपुर की एक महिला का उदाहरण देते हुए कहा कि राहत कैंप एक महिला कांप रही थी। मैंने पूछा आपके साथ क्या हुआ। मेरे द्वारा ये पूछते ही महिला कांपते हुए मेरे सामने बेहोश हो गई। राहुल गांधी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने मणिपुर में हिन्दुस्तान की हत्या की। मणिपुर में हिन्दुस्तान का कत्ल हुआ है।
राहुल के इस बयान पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू की। हंगामे के बीच राहुल गांधी ने कहा आपने भारत माता की हत्या की। आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की।
हंगामे के बीच राहुल गांधी ने कहा, जैसे मैंने भाषण की शुरुआत में बोला भारत एक आवाज है। भारत हमारी जनता की आवाज है। दिल की आवाज है। उस आवाज की हत्या आपने मणिपुर में की। इसका मतलब आपने भारत माता की हत्या मणिपुर में की।
राहुल ने आगे कहा कि आपने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत माता की हत्या की। आप देशद्रोही हो। आप द्रेशप्रेमी नहीं हो. इसलिए आपके पीएम मणिपुर में नहीं जा सकते हैं. क्योंकि उन्होंने हिंदुस्तान की हत्या की है। भारत माता की हत्या की है। आप भारत माता के रखवाले नहीं हो, आप भारत माता के हत्यारे हो।
यह भी पढ़ें – आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की, आप देशद्रोही हो… राहुल गांधी का सीधा हमला