वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
जानकारी के मुताबिक 38 वर्षीय सिराज अली ने सात साल पहले 35 वर्षीय अहलिया से लव मैरिज की थी। उनके दो बेटे थे। पहला बेटा 5 वर्ष का अली जान और दूसरा बेटा ढाई वर्ष का एहसान है। सिराज 6 साल से हैदराबाद में चूड़ी के शोरूम में काम करता था और उसकी पत्नी अहलिया बच्चों के साथ अपने मायके में रहती थी। रिश्तेदार की शादी के बाद सिराज पत्नी और दोनों बच्चों को अपने साथ हैदराबाद ले गया था। सिराज को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी से अफेयर है। देर रात पति-पत्नी में मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ और बात इतनी बढ़ी कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई। शुक्रवार की सुबह सिराज ने पत्नी और छोटे बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी।
बच्चे ने किया खुलासा
घटना के वक्त बड़ा बेटा अली घर से भागा और उसने पड़ोसियों को बताया कि पापा, मम्मी को मार रहे हैं। पड़ोसी पुलिस को लेकर जब तक पहुंचे तबतक सिराज फांसी लगा चुका था। थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पता चला है कि पति-पत्नी के बीच मोबाइल का लाक नहीं खोलने को लेकर विवाद हुआ था। इस सबके बाद यह घटना घटी।