यह भी पढ़ें – कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच DDMA की अहम बैठक आज, फिर लागू होंगी कुछ पाबंदियां! DDMA की बैठक में हुए अहम फैसले
कोरोना वायरस के बढ़ते ग्राफ ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में लगातार 500 से ज्यादा लोग कोविड-19 से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में डीडीएमए की ओर से अहम बैठक के बाद कुछ पाबंदियों को दोबारा लागू करने का निर्णय लिया गया है।
– डीडीएमए की बुधवार को हुई बैठक में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मास्क फिर से अनिवार्य कर दिया गया है।
– अब एक बार फिर मास्क न पहने वालों पर 500 का जुर्माना लगाया जाएगा।
– शहर में कोविड-टेस्टिंग बड़े पैमाने पर की जाएगी.
– वैक्सीनेशन पर अधिक जोर दिया गया है
– विशेषज्ञों से सलाह लेकर स्कूलों के लिए कोविड19 नियमावली तैयार की जाएगी।
डीडीएमए की बैठक में एक तरफ मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, वहीं स्कूलों में बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद भी स्कूलों के बंद नहीं करने का फैसला लिया गया है।
यही नहीं सामाजिक कार्यक्रमों या फिर समारोहों को लेकर फिलहाल कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है, लेकिन सरकार इस पर अपनी पैनी नजर रखेगी। जैसे ही जरूरी लगेगा इसको लेकर भी दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें – कोरोना के 90 फीसदी केस बढ़े, राजधानी दिल्ली में दूसरे दिन 500 से ज्यादा मरीजों ने बढ़ाई चिंता