scriptदलाई लामा ने चीन को दिया झटका, मंगोलियाई बच्चे को चुना तिब्बत का तीसरा धर्मगुरु | Dalai Lama shocks China chooses Mongolian child to be third religious leader of Tibet | Patrika News
राष्ट्रीय

दलाई लामा ने चीन को दिया झटका, मंगोलियाई बच्चे को चुना तिब्बत का तीसरा धर्मगुरु

तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने एक मंगोलियाई बच्चे को आध्यात्मिक गुरु के अवतार के रूप में नामित किया है। उन्हें तिब्बती बौद्ध धर्म में तीसरे सबसे महत्वपूर्ण धर्मगुरु के रूप में 10वें खलखा जेट्सन धम्पा रिनपोछे के रूप में मान्यता दी गई है।

Mar 28, 2023 / 03:42 pm

Sanjay Kumar Srivastava

dalai_lama.jpg

दलाई लामा ने चीन को दिया झटका, मंगोलियाई बच्चे को चुना तिब्बत का तीसरा धर्मगुरु

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के कदम से चीन को जोरदार झटका धीरे से लगा। तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने एक मंगोलियाई बच्चे को आध्यात्मिक गुरु के अवतार के रूप में नामित किया है। उन्हें तिब्बती बौद्ध धर्म में तीसरे सबसे महत्वपूर्ण धर्मगुरु के रूप में 10वें खलखा जेट्सन धम्पा रिनपोछे के रूप में मान्यता दी गई है। यह बच्चा आठ वर्ष का है। और इसका जन्म अमेरिका में हुआ है। धर्मशाला में मार्च माह की शुरुआत में हुए एक कार्यक्रम में दलाई लामा ने यह ऐलान किया था। दलाई लामा ने कहा, हमारे पूर्वजों के चक्रसंवर के कृष्णाचार्य वंश से गहरे रिश्ते थे। इनमें से एक ने मंगोलिया में एक मठ की स्थापना भी की थी। ऐसे में तीसरे धर्मगुरु का मंगोलिया में मिलना काफी शुभ है। इस सूचना के बाद से मंगोलिया में महोत्सव का माहौल है।
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
गणित प्रोफेसर के बेटे हैं नामित धर्मगुरु

मंगोलियाई मीडिया के अनुसार, नए तिब्बती धर्मगुरु मंगोलिया के एक गणित के प्रोफेसर के जुड़वां बच्चों में से एक है। इन बच्चों का नाम अगुदाई और अचिल्ताई है। बच्चे की दादी मंगोलिया में सांसद रह चुकी हैं। बच्चे के धर्मगुरु होने की खबर सामने आते ही मंगोलिया में लोग जश्न मनाने लगे। समारोह में बौद्ध मतालम्बियों में खासा उत्साह देखा गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले भी एक मंगोलियाई बच्चे के धर्मगुरु होने की खबरें सामने आई थीं पर दलाई लामा ने इसकी पुष्टि अब की है।
हम चुनेंगे लीडर – चीन

दलाई लामा का यह कदम राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है। चीन तिब्बती बौद्ध धर्म की परंपरा में अपने लोगों की नियुक्ति करना चाहता है। जिससे तिब्बत में किसी विद्रोह की आशंका न रहे। चीन इस बात की घोषणा भी कर चुका है कि देश सिर्फ उन लीडर्स को मान्यता देगा जिसे चीनी सरकार चुनेगी। इससे पहले भी 1995 में जब दलाई लामा ने दूसरे सबसे बड़े धर्मगुरु पंचेन लामा को चुना था तो चीन के अधिकारियों से उसे जेल में डाल दिया था।
1959 से धर्मशाला में हैं दलाई लामा

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा तिब्बत के धर्मगुरु हैं। उनका जन्म 1935 में हुआ था। जब वो 2 साल के थे तब उन्हें पिछले दलाई लामा का पुनर्जन्म कहा गया था। फिर उन्हें 14वें दलाई लामा के रूप में पहचान मिली। तिब्बत पर चीन के कब्जे के बाद 1959 में दलाई लामा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला आ गए।

Hindi News / National News / दलाई लामा ने चीन को दिया झटका, मंगोलियाई बच्चे को चुना तिब्बत का तीसरा धर्मगुरु

ट्रेंडिंग वीडियो