scriptआज आंध्र-तमिलनाडु में तांडव मचाएगा मिचौंग: सैकड़ों ट्रेनें रद्द, स्कूलों कॉलेजों की छुट्टी, रेड अलर्ट जारी | Cyclone Michaung to strike Andhra Pradesh Tamil Nadu coasts on Monday Many trains cancelled, schools and colleges closed, red alert issued | Patrika News
राष्ट्रीय

आज आंध्र-तमिलनाडु में तांडव मचाएगा मिचौंग: सैकड़ों ट्रेनें रद्द, स्कूलों कॉलेजों की छुट्टी, रेड अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के कारण उत्तरी तटीय तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश और तूफान चेतावनी जारी की गई है।

Dec 04, 2023 / 08:09 am

Shaitan Prajapat

cyclone_michaung444.jpg

Cyclone Michong: चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ लगातार भयानक होता जा रहा है। आज यह तूफान आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटवर्ती तट से टकरा सकता है। माना जा रहा है कि इन दोनों राज्यों में भारी तबाही मचा सकता है। राज्य सरकारों ने इस तूफान के मद्देनजर संभावित स्थिति से निपटने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए हैं। मिचौंग तूफान के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा स्कूलों और कॉलेजों की भी दो दिन के लिए छुट्टी कर दी गई है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह चक्रवात ‘मिचौंग’ को लेकर देश के पूर्वी तटीय राज्यों की सरकारों के साथ निरंतर संपर्क में हैं।


तूफान के चलते सार्वजनिक अवकाश घोषित

तमिलनाडू सरकार ने चक्रवाती तूफान के कारण उत्तरी तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश और तूफान चेतावनी जारी की गई है। चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिले प्रभावित होने की संभावना है। सरकार ने सोमवार को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। मुख्य सचिव शिव दास मीना द्वारा जारी सरकारी आदेश के अनुसार, चक्रवाती तूफान मिचौंग के दक्षिण आंध्र प्रदेश और उससे सटे तमिलनाडु के पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है।

118 रेलगाड़ियां रद्द

चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण रेलवे ने कुल 118 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही आम जनता और मछुआरों को भी चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। एक हजार से ज्यादा नौकाएं कृष्णमपट्टिनम सहित मछली पकड़ने वाले बंदरगाहों पर खड़ी हैं।

यह भी पढ़ें

लिंचिंग में मारा गया बेटा, बाप ने कांग्रेस विधायक को हराकर लिया बदला



सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चलेंगी

चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू जिलों में सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों, बोर्डों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों आदि सहित सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। सभी आवश्यक सेवाएं जैसे पुलिस, अग्निशमन सेवा, स्थानीय निकाय, दूध आपूर्ति, जल आपूर्ति, अस्पताल और चिकित्सा दुकानें, बिजली आपूर्ति, परिवहन, ईंधन आउटलेट, होटल आदि और आपदा प्रतिक्रिया, राहत और बचाव गतिविधियों में लगे कार्यालय में काम जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें

मेरे लिए 4 जातियां सबसे बड़ी, भाजपा की बंपर जीत पर पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें



एनडीआरएफ की टीमें तैनात

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 225 कर्मियों की नौ टीम और तमिलनाडु आपदा मोचन बल की 350 सदस्यों की 14 टीम राहत और बचाव कार्यों के लिए तैनात की गई है। तमिलनाडु के मयिलादुथुराई, नागप्पट्टिनम, तिरुवल्लूर, कडलूर, विल्लुपुरम, कांचीपुरम, चेंगलपेट और चेन्नई के तटीय क्षेत्रों में इनको तैनात किया गया है। इनके अलावा आवश्यक वाहन और क्रेन जैसी मशीनरी भी तैयार किए गए है। मदद के लिए नियंत्रण कक्ष से हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Hindi News / National News / आज आंध्र-तमिलनाडु में तांडव मचाएगा मिचौंग: सैकड़ों ट्रेनें रद्द, स्कूलों कॉलेजों की छुट्टी, रेड अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो