चौराहे का नाम चन्द्रयान किया जाए
इस महान उपलब्धि को सदैव चिर स्मृति में बनाये रखने के लिए धार शहर के चौराहे का नामकरण चन्द्रयान किया जाना चाहिए तथा चौराहे पर चन्द्रयान- 3 का स्मृति चिन्ह भी स्थापित हो । मुझे आशा है कि धार नगर पालिका इस दिशा में उत्सुकता से अति शीघ्र निर्णय लेकर सम्पूर्ण देश के लिये एक मिसाल स्थापित करेगी।
ये भी पढ़ें: Spicejet को दिल्ली हाईकोर्ट से तगड़ा झटका, पूर्व प्रमोटर कलानिधि मारन को 270 करोड़ देने का आदेश