बीते दिन सप्ताह यानी करीब 20 दिन में राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों की लगातार बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी है। राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में बढ़ोतरी के बीच छह जिलों को रेड जोन के तौर पर चिन्हित किया गया है।
इस बात ने बढ़ाई चिंता
यही नहीं करीब आधा एनसीआर रेड जोन में पहुंच चुका है। चिंता करने वाली बात ये सामने आयी है कि संक्रमित मरीज हर दिन गायब हो जा रहे हैं। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, रोजाना यहां आकर जांच कराने के बाद जब इनकी रिपोर्ट आती है तो पता चलता है कि मरीज दिल्ली में नहीं है। यही वजह है कि कई मरीज सरकारी निगरानी तंत्र से बाहर हैं। जो कोरोना के फैलाव का बड़ा कारण बन सकते हैं।
दिल्ली में 4.64 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोरोना संक्रमण के 1042 नए केस बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं। दो मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान कुल 22,442 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही दिल्ली में अबतक संक्रमण के कुल 18,72,699 मामले आ चुके हैं जिनमें से 26,164 मरीजों की मौत हुई है।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में मास्क प्रतिबंध हटने के तीन हफ्ते के अंदर ही कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली। यही वजह है कि, यहां दोबारा मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन अब भी कोरोना के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है। ऐसे में और प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। इनमें नाइट कर्फ्यू के साथ सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम दोबारा आ सकते हैं।