scriptCorona Update: कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3 लाख 47 हजार नए केस, 2.51 लाख रिकवर | corona update new record 3 lakh 47 thousand new cases last 24 hours | Patrika News
राष्ट्रीय

Corona Update: कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3 लाख 47 हजार नए केस, 2.51 लाख रिकवर

कोरोना रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3 लाख 47 हजार से ज्यादा नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए है। एक दिन में 703 लोगों की मौत हुई।

Jan 21, 2022 / 10:08 am

Shaitan Prajapat

corona update new record

corona update new record

coronavirus Update in india: देशभर में महामारी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। कोरोना रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3 लाख 47 हजार से ज्यादा नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए है। गुरुवार को आए मामलों की तुलना में आज नए मामलों में 9 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इस दौरान 2.51 लाख ठीक हुए है। देश में ओमाइक्रोन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 9,692 हो गई है, जो कल से 4.36 प्रतिशत अधिक है। कई राज्यों में कोरोना तेज से पाव पसार रहा है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है।

24 घंटे में 3,47,254 नए मामले
मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कल से 29,722 ज्यादा मामले दर्ज किए गए है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 47 हजार 254 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कल गुरुवार को कोरोना वायरस के 3 लाख 17 हजार 532 मामले आए थे। देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में कल के मुकाबले 4.36 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 9,692 केस सामने आ चुके हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1484372644795645953?ref_src=twsrc%5Etfw

एक दिन में 700 से ज्यादा मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। एक दिन में 703 लोगों की मौत हुई। जिसमें से अकेले केरल में 341 लोगों की इस वायरस की वजह से जान गई है। देश में इस महामारी से मरने वालों की तादाद 4,88,396 हो गई है।

यह भी पढ़े- स्वास्थ्य मंत्रालय इन 6 राज्यों में कोविड स्थिति पर चिंतित, यहां तेजी से फैल रहा संक्रमण

 

कोविड सैंपल और टीकाकरण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने के अनुसार, देश में कुल 70 करोड़ 93 लाख 56 हजार 830 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 19 लाख 35 हजार 180 सैंपल की जांच देश में कल बुधवार को की गई थी। इसके साथ ही राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1 अरब 60 करोड़ 43 लाख 70 हजार 484 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 70 लाख 49 हजार 779 लोगों का टीकाकरण किया गया है।
यह भी पढ़े – सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नीट में OBC आरक्षण देने का फैसला सही, सामाजिक न्‍याय के लिए आरक्षण जरूरी

महाराष्ट्र में 46 हजार नए संक्रमित
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 46 हजार 197 नए मामले दर्ज किए गए है। एक दिन में 37 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अभी संक्रमण के 2,58,569 सक्रिय मामले हैं। सुप्रीम कोर्ट में अब तक 14 जज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि दो जजों ने ठीक होकर काम करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को 32 में से 12 जज क्वारंटाइन के विभिन्न चरणों में थे।

Hindi News / National News / Corona Update: कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3 लाख 47 हजार नए केस, 2.51 लाख रिकवर

ट्रेंडिंग वीडियो