विशेषज्ञ दे रहे सावधान रहने की सलाह बीते कई दिनों से देश में कोरोना के एक्टिव केस कम जरूर हो रहे हैं। इसके बावजूद विशेषज्ञ त्योहारों के सीजन में लोगों को अधिक सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं। एम्स निदेशक ने हाल ही कहा था कि हमें अलगे 6 से 8 हफ्तों तक अधिक सावधान रहने की जरूरत है। हमारी लापरवाही कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन सकती है।
महाराष्ट्र में आज से खुल रहे स्कूल कोरोना के मामले में गिरावट देखते हुए राज्य नियमों में अधिक छूट दे रहे हैं। बता दें कि आज महाराष्ट्र में कक्षा 8 से 12वीं तक के स्कूल कोरोना प्रोटोकॉल के साथ खुल जाएंगे। बीते दिनों महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने इसकी घोषणा की थी। वहीं केरल में कोरोना के मामलों परेशानी बढ़ा रहे हैं। यहां देश में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
अगर देश में कोरोना से सुरक्षा देने के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 90.79 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। वही ICMR के ने बताया कि 57 करोड़ 42 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। फिलहाल भारत में कोरोना मृत्युदर बेहद कम है।