एम्स निदेशक ने लोगों को दी यह सलाह बीते दिन देश में सामने आए नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 37 लाख 89 हजार 549 हो गई है। जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 48 हजार 817 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में बढ़ते मामलों को लेकर एम्स निदेशक ने लोगों को त्योहारों के सीजन में अधिख सावधान रहने की सलाह दी है।
केरल में कोरोना का हाल कोरोना महामारी की तीसरी लहर की खबरों के बीच देश के कुछ राज्यों में कोरोना लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। बीते कई दिनों से दक्षिण भारत राज्य केरल में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 हजार 217 नए मामले सामने आए है। वहीं, 121 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कल राज्य में महामारी से 14 हजार 437 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं केरल में अब सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 41 हजार 155 है। राज्य में अबतक 25 हजार 303 लोगों की मौत हुई है।
अगर देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार हो गया है। आंकड़ों की मानें तो कल देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की 73 लाख 76 हजार 846 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 90 करोड़ 51 लाख 75 हजार 348 हो गया है।