197 दिन बाद सबसे कम एक्टिव मामले कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर यह है कि देश में कोरोना के सक्रिय केस लगातार कम हो रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो देश में कोरोना के एक्टिव केस 2,73,889 है, जो कुल मामलों का 0.81 प्रतिशत है। जानकारी के मुताबिक कोरोना के सक्रिय मामले 197 दिन बाद सबसे कम हो गए हैं। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.70 प्रतिशत है, जो पिछले 33 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।
केरल में कोरोना बता दें कि दक्षिण भारत राज्य केरल में बढ़ते कोरोना के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। यहां हर रोज देश में सामने आने वाले मामले में से सबसे अधिक नए केस दर्ज किए जाते हैं। बीते दिन देश में कोरोना के 13,834 नए मामले सामने आए और 95 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,94,719 और मृतकों की संख्या 25,182 हो गई है।
अगर भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान की बात करें तो अब तक देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 89 करोड़ (89,74,81,554) के आंकड़े को पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश भर में 69,33,838 से ज्यादा डोज लोगों को लगाई गई है। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में अब तक 57,19,94,990 लोगों का कोरोना परीक्षण हुआ है।