scriptCorona Cases In India: देश में 24 घंटे में कोरोना के 2.68 लाख से ज्यादा केस आए सामने, जानिए क्या है मौत का आंकड़ा | Corona Cases In India 2.68 Lac new cases daily positivity at 16.66% | Patrika News
राष्ट्रीय

Corona Cases In India: देश में 24 घंटे में कोरोना के 2.68 लाख से ज्यादा केस आए सामने, जानिए क्या है मौत का आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच एक बार देश में बीते 24 घंटे में कोविड के 2,68,833 नए मामले सामने आए हैं। यही नहीं मौत का ताजा आंकड़ा भी डराने वाला है। हालांकि संक्रमण दर में बीते दिन के मुकाबले 2 फीसदी का ही उछाल देखने को मिला है।

Jan 15, 2022 / 11:50 am

धीरज शर्मा

Corona Cases In India 2.68 Lac new cases daily positivity at 16.66%
देशभर में कोरोना की रफ्तार में तेजी से इजाफा हो रहा है। देखते ही देखते बीते 15 दिनों में देश में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। वहीं बीते 24 घंटे में देश में 2 लाख 68 हजार 833 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 14 लाख 17 हजार 820 हो गई है। देश में फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 16.66 फीसदी हो गया है। बीते दिन के मुकाबले देश में कोरोना के 4,631 ज्‍यादा मामले सामने आए हैं। ऐसे में संक्रमण दर में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है।
बीते 24 घंटे में 402 लोगों ने गंवाई जान
कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच देशभर में मौत का आंकड़ा भी डरा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 402 लोगों ने घातक बीमारी से अपनी जान गंवाई है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 85 हजार 752 पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ेंः कोरोना की बढ़ी रफ्तार, देश में जानिए कहां पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा


सिर्फ पांच राज्यों में 53 फीसदी मामले

कोरोना से जंग के बीच देश के पांच राज्‍यों में ही नए कोरोना मामलों के 53 प्रतिशत केस दर्ज किए हैं। इसमें महाराष्‍ट्र का नाम सबसे ऊपर है। महाराष्‍ट्र में बीते कुछ दिन से देश में सबसे ज्‍यादा केस सामने आ रहे हैं। बीते दिन महाराष्ट्र में 43,211 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं कर्नाटक का नंबर आता है, जहां 28,723 नए केस सामने आए हैं। वहीं दिल्‍ली में 24,383, तमिलनाडु में 23,459 नए केस और पश्‍चिम बंगाल में 22,645 नए केस मिले हैं।
देश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 22 हजार 684 लोग ठीक भी हुए हैं। फिलहाल देश में संक्रमण दर का बढ़ना बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है। दरअसल, भारत में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 14.70 फीसदी से बढ़कर अब 16.66 फीसदी पर पहुंच गई है। यानी देश में प्रति 10 हजार टेस्ट्स में से 1666 लोग संक्रमित मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ेँः केंद्र ने डिस्चार्ज पॉलिसी में किया बदलाव, जानें अब अस्पताल में कब तक रहना होगा

Omicron केस 6 हजार के पार


देश में Omicron के मामलों में भी तेजी से इजाफआ हो रहा है। शनिवार को यह आंकड़ा 6,041 पर पहुंच गया है। जबकि, शुक्रवार को 5,753 मामले सामने आए थे। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओऱ से लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। भारत में कोरोना की तीसरी लहर पर लगाम लगाने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके साथ ही टीकाकरण और टेस्टिंग के आंकड़ों पर भी जोर दिया जा रहा है।

Hindi News / National News / Corona Cases In India: देश में 24 घंटे में कोरोना के 2.68 लाख से ज्यादा केस आए सामने, जानिए क्या है मौत का आंकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो