राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी पर लगाते रहे हैं ये आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह आरोप लगाते रहते हैं कि उन्होंने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडाणी (Gautam Adani) का कारोबार बढ़ाने के लिए सबकुछ ताख पर रख दिया है। राहुल यह भी कहते हैं कि उन्होंने अपने मित्रों यानी अंबानी और अडाणी के 16 हजार करोड़ रुपये का कर माफ कर दिया है। हालांकि आज इसके उलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोल दिया। प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश में एक रैली में राहुल गांधी का नाम लेकर कहा कि वह पांच साल से अंबानी और अडाणी का नाम लेते रहे और अब चुनाव आते ही चुप हो गए। पीएम ने कहा कि वह अब उनका नाम क्यों नहीं ले रहे हैं?
प्रधानमंत्री मोदी ने अंबानी और अडाणी का नाम लेकर क्या कहा?
प्रधानमंत्री ने पहली बार राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोलने के लिए अंबानी और अडाणी का नाम लिया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) पिछले 5 वर्षों से यही बात कह रहे हैं। उन्होंने अंबानी-अडानी कहना शुरू कर दिया था। लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ, उन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनके पास कितना पैसा है?” क्या डील हुई है? कुछ गड़बड़ है आपको लोगों को जवाब देना होगा।”
‘हम दो हमारे दो’ के “पप्पा” अपनी ख़ुद की संतानों का बलिदान कर रहे हैं’
जयराम रमेश ने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपनी पार्टी के लिए 8,200 करोड़ रुपए का चंदा इकट्ठा किया। इतना भयंकर घोटाला किया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी उसे असंवैधानिक घोषित किया, वो आज दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। याद रखें कि अपने “चार रास्ते” द्वारा प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी के निजी स्वार्थ और सत्ता-लोभ के लिए 4 लाख करोड़ रुपए का ठेका और लाइसेंस दिया था। अगर आज भारत में ऐसी स्थिति है कि 21 अरबपतियों के पास इतना धन है जितना कि 70 करोड़ भारतीयों के पास है तो यह प्रधानमंत्री के नियत और नीति का ही परिणाम है। जाहिर सी बात है कि इस 21 में “हमारे दो” की बहुत ही अहम भूमिका है।